Saturday, July 12, 2014

जीवन के तीन रूप।

कलम से:

पार्क मे----

जीवन के तीन रूप।

एक:
बुझी हुई दिए की बाती,
अंधकारमय, प्रकाश विहीन,
कुछ दिन और निकल जाए,
जीवन,
बस ऐसे ही कुछ और कट जाए ।

दो:
थका हारा सा,
लडने की हर कोशिश मे लीन,
दाना,पानी और घरोंदा
बनके रह गई है,
तपिश,
जीवन दो पाटों के बीच
पिसता जाए,
ऐसा कुछ इनका जीवन ।

तीन:
स्फूर्ति, आलोकित, स्पंदनशील,
उत्साहित, चलायमान
हर समय हो कुछ नूतन,
ऐसा इनका जीवन।

देखने को मिलते
दिन प्रतिदिन,
जीवन के ऐसे रूप
जीवन के ऐसे रूप--------
(Note: Life cycle is put in reverse order knowingly)
 — with Ram Saran Singhand 17 others.
Photo: कलम से:

पार्क मे----

जीवन के तीन रूप।

एक:
बुझी हुई दिए की बाती,
अंधकारमय, प्रकाश विहीन,
कुछ दिन और निकल जाए,
जीवन,
बस ऐसे ही कुछ और कट जाए ।

दो:
थका हारा सा,
लडने की हर कोशिश मे लीन,
दाना,पानी और घरोंदा 
बनके रह गई है, 
तपिश,
जीवन दो पाटों के बीच
पिसता जाए,
ऐसा कुछ इनका जीवन ।

तीन:
स्फूर्ति, आलोकित, स्पंदनशील,
उत्साहित, चलायमान 
हर समय हो कुछ नूतन,
ऐसा इनका जीवन।

देखने को मिलते
दिन प्रतिदिन,
जीवन के ऐसे रूप
जीवन के ऐसे रूप--------
(Note: Life cycle is put in reverse order knowingly)

No comments:

Post a Comment