कलम से ....
अबके इलैकशन मै दो चीजों,
की भरमार रही,
पैसे के दुरप्रयोग की,
गाली गलौज की।
कुछ लोगों ने किया अच्छा धंधा,
कुछ का रहा फीका और मंदा,
एक आधा नेता पाएँगे फाँसी फंदा,
काम किया उनहौने जो अति गंदा ।
मीडिया हाउस और टीवी,
खूब चले दिनरात,
धंधे मे मिलेगी अच्छी सौगात
ईवंट मैनेजमेंट करने वालों का
मिल रहाअच्छा भला साथ।
लोकतंत्र के इस दंगल मै,
किसका होगा मंगल,
इस पर भी हो रही चॆचा भारी,
खिलेगा को फूल या पड़ेगा हाथ भारी।
परिणाम जो भी होगा अच्छा होगा,
भारत मे लोकतंत्र खूब मजबूत होगा । — with Ramaa Singh.
अबके इलैकशन मै दो चीजों,
की भरमार रही,
पैसे के दुरप्रयोग की,
गाली गलौज की।
कुछ लोगों ने किया अच्छा धंधा,
कुछ का रहा फीका और मंदा,
एक आधा नेता पाएँगे फाँसी फंदा,
काम किया उनहौने जो अति गंदा ।
मीडिया हाउस और टीवी,
खूब चले दिनरात,
धंधे मे मिलेगी अच्छी सौगात
ईवंट मैनेजमेंट करने वालों का
मिल रहाअच्छा भला साथ।
लोकतंत्र के इस दंगल मै,
किसका होगा मंगल,
इस पर भी हो रही चॆचा भारी,
खिलेगा को फूल या पड़ेगा हाथ भारी।
परिणाम जो भी होगा अच्छा होगा,
भारत मे लोकतंत्र खूब मजबूत होगा । — with Ramaa Singh.
No comments:
Post a Comment