Sunday, July 13, 2014

प्रकृति रंग विहीन हो जाएगी !

कलम से ....

प्रकृति रंग विहीन हो जाएगी,
पशु पक्षी त्राहि त्राहि करने को विवश,
झरंनो की कल कल शांत हो जाएगी,
मानव विहीन मानवता तब कहाँ जाएगी ।

गीत कोई भ्रमर नहीं गाएगा,
पराग ले कोई तितली रंग न फैलाएगी,
धरा तब जीवन विहीन हो जाएगी ।

रुद्र नारायण को तब शृषटि रचियता रूप मे आना होगा,
समंपूणॆ धरा को पुनः नये रूप मे सवाँरना होगा ।
 — with Ramaa Singh and 6 others.
Photo: कलम से ....

प्रकृति रंग विहीन हो जाएगी,
पशु पक्षी त्राहि त्राहि करने को विवश,
झरंनो की कल कल शांत हो जाएगी,
मानव विहीन मानवता  तब कहाँ जाएगी ।

गीत कोई भ्रमर नहीं गाएगा, 
पराग ले कोई तितली रंग न फैलाएगी,
धरा तब जीवन विहीन हो जाएगी ।

रुद्र नारायण को तब शृषटि रचियता रूप मे आना होगा,
समंपूणॆ धरा को पुनः नये रूप मे सवाँरना होगा ।

No comments:

Post a Comment