Good morning friends.
हरियाली तीज का त्योहार सभी को बहुत बहुत मुबारक।
हँसते गाते त्योहार मनाते
हम सब खुशी खुशी
इस भावना से सुदंर
दूसरी भावना हो नहीं सकती।
मत करो माहौल को खराब
कुछ नहीं मिलेगा
गज दो गज के लिए
दंगा फसाद बेकार रहेगा।
तकलीफ में है कोई
गम की दासंता जो सुनी
हंसते हंसते भी
आँख मेरी छलक गई।
दोस्तों, शांति और अमन से मिलजुल कर रहने में ही हम सब का भला है।
सुप्रभात। — with Puneet Chowdhary.
हरियाली तीज का त्योहार सभी को बहुत बहुत मुबारक।
हँसते गाते त्योहार मनाते
हम सब खुशी खुशी
इस भावना से सुदंर
दूसरी भावना हो नहीं सकती।
मत करो माहौल को खराब
कुछ नहीं मिलेगा
गज दो गज के लिए
दंगा फसाद बेकार रहेगा।
तकलीफ में है कोई
गम की दासंता जो सुनी
हंसते हंसते भी
आँख मेरी छलक गई।
दोस्तों, शांति और अमन से मिलजुल कर रहने में ही हम सब का भला है।
सुप्रभात। — with Puneet Chowdhary.
No comments:
Post a Comment