Tuesday, July 29, 2014

हरियाली तीज का त्योहार सभी को बहुत बहुत मुबारक।

Good morning friends.

हरियाली तीज का त्योहार सभी को बहुत बहुत मुबारक।

हँसते गाते त्योहार मनाते
हम सब खुशी खुशी
इस भावना से सुदंर
दूसरी भावना हो नहीं सकती।

मत करो माहौल को खराब
कुछ नहीं मिलेगा
गज दो गज के लिए
दंगा फसाद बेकार रहेगा।

तकलीफ में है कोई
गम की दासंता जो सुनी
हंसते हंसते भी
आँख मेरी छलक गई।

दोस्तों, शांति और अमन से मिलजुल कर रहने में ही हम सब का भला है।

सुप्रभात।
 — with Puneet Chowdhary.
Photo: Good morning friends.

हरियाली तीज का त्योहार सभी को बहुत बहुत मुबारक।

हँसते गाते त्योहार मनाते
हम सब खुशी खुशी
इस भावना से सुदंर
दूसरी भावना हो नहीं सकती।

मत करो माहौल को खराब
कुछ नहीं मिलेगा 
गज दो गज के लिए
दंगा फसाद बेकार रहेगा।

तकलीफ में है कोई
गम की दासंता जो सुनी
हंसते हंसते भी
आँख मेरी छलक गई।

दोस्तों, शांति और अमन से मिलजुल कर रहने में ही हम सब का भला है।

सुप्रभात।
  • Harihar Singh शुभ प्रभात राधे राधे जीSee Translation
    4 hours ago · Unlike · 1
  • S.p. Singh राधे राधे। नमस्तस्यै।
    4 hours ago · Like · 1
  • Brahmdeo Prasad Gupta GOOD MORNING,NICE DAY.
    4 hours ago · Unlike · 1
  • Arun Sharma सुप्रभात जी राम राम जीSee Translation
    3 hours ago · Unlike · 1
  • Rajan Varma सुप्रभात- तीज की शुभकामनाऐं; संवेदनाऐं मर चुकी हैं या यूँ कहिये बचपन से ही उन लोगों में वही संस्कार भरे गये, वैसी ही conditioning की गई है कि जब तक किसी को ज़खम न दें, किसी के ज़खम न कुरेदें उन्हें सुकूँन ही नहीं मिलता; दंगा कराने वाले भी कुछ इसी प्रवृति के लोग हैं जिन्हें सिखाया पढ़ाया गय़ा है कि शांति, अमनो-चैन सब बेकार की चीज़ें हैं- मारो, काटो इसी में मज़ा है- करिये ऐसे लोगों का मन-परिवर्तन- तभी कुछ संभव है
    3 hours ago · Unlike · 2
  • Devendra Kumar Yadav सुप्रभात सर।
    2 hours ago · Unlike · 1
  • S.p. Singh आप सही कह रहे हैं।
    धार्मिक मदान्ध बढता ही जा रहा है। यह प्रवृत्ति हमको तवाह कर देगी।
    मानवीय संवेदनाओं को तोडा मरोडा जा रहा है। यह नैट पर दिख रहा है।

    कुछ धार्मिक लोग भी इसमें लगे हुए हैं। जो अपने स्वार्थ वशीभूत गलत काम करने वाले लोगों को उकसा रहे हैं।
    2 hours ago · Edited · Like · 1
  • S.p. Singh Good morning DK.
  • Ram Saran Singh सुप्रभात का आगमन बड़ी सद्भावना के साथ हुआ है । कामना है कि यह संदेश जन जन को आप्लावित कर दे । धन्यवाद ।
  • Arun Kumar Singh Sir aap ko bhi
  • Sp Tripathi सुप्रभातम् ।।See Translation

No comments:

Post a Comment