Wednesday, July 16, 2014

सो लेने दे मुझे आज अपने पास

कलम से _ _ _ _

15th July, 2014

सो लेने दे मुझे आज अपने पास,
गुजरे दिनों से आंख बिलकुल लगी नहीं है, 
आँचल के तेरी बात और है,
खाने को भी पूछा किसी ने नहीं है,
पल दो पल रुकूगां,
फिर निकल पडूगां,
मंजिल बहुत दूर है,
मुझे जाना जहाँ है।
 

 ... See More
 — with Ram Saran Singhand 45 others.
Photo: कलम से _ _ _ _

15th July, 2014

सो लेने दे मुझे आज अपने पास,
गुजरे दिनों से आंख बिलकुल लगी नहीं है, 
आँचल के तेरी बात और है, 
खाने को भी पूछा किसी ने नहीं है,
पल दो पल रुकूगां,
फिर निकल पडूगां,
मंजिल बहुत दूर है,
मुझे जाना जहाँ है।

No comments:

Post a Comment