Thursday, July 24, 2014

सुप्रभात मित्रों। 24.072014

सुप्रभात मित्रों।

अब तो बादल भी करते परिहास
करते हमें उदास
कभी जाते दूर बहुत कभी आते पास
बरसने का नाम नहीं लेते
फिर भी अपने से लगते
कहते अब हम जाते फिर हम वापस आते
जब अबकी बार आएगें
अगिंया तेरी, तेरा आंगन तर कर जाएगें
अब न हो तू उदास।

इसी आस पर हम बैठे हैैं
दूरदराज से खबर आई है
वहाँ बाढ़ आई है
कैसी विषम स्थिति बनी है
कहीं आस लगी है
किसी की टूट रही है।
Photo: सुप्रभात मित्रों।

अब तो बादल भी करते परिहास
करते हमें उदास
कभी जाते दूर बहुत कभी आते पास
बरसने का नाम नहीं लेते
फिर भी अपने से लगते
कहते अब हम जाते फिर हम वापस आते
जब अबकी बार आएगें
अगिंया तेरी, तेरा आंगन तर कर जाएगें
अब न हो तू उदास।

इसी आस पर हम बैठे हैैं
दूरदराज से खबर आई है
वहाँ बाढ़ आई है
कैसी विषम स्थिति बनी है
कहीं आस लगी है
किसी की टूट रही है।
  • Brahmdeo Prasad Gupta nice.good morning.
  • Rajan Varma सुप्रभात् सर- बादल तो फ़ितरतन आवारा ही होते हैं - कहीं के लिये निकलते हैं अौर कहीं जा बरसते हैं; कोई जवाबदेही तो है नहीं
  • Kamal Raj Agrawal Good Morning.मेघा का सजीव चित्रण सुबह सुबह देखने को मिला जो एक सटीक कवि ही कर सकता है बधाईयां
  • Arun Sharma सुप्रभात सर जी राम राम,,, सुंदर रचना जी
  • Puneet Chowdhary Badaloo ki pravriti pe ek sundar rachna kavi samraat
  • S.p. Singh आज का दिन मेरा नहीं है
    वृहस्पतिवार गुरू का दिन है
    आज करूंगा ध्यान रहूँगा मग्न
    आज मेरी अर्धांगिनी का दिन है।

    अब जब वह भी काव्य रचना के मैदान में हैं तो यह तय हुआ है कि गुरूवार उनका, वाकी दिन रहेगें मेरे नाम।

    देखिए आज क्या कमाल होता है
    कौन सा नया गुल खिलता है? 

    बहुत बहुत धन्यवाद। शुक्रिया।

    इस आशा के साथ कि आपके लिए यह दिन शुभ हो और आपको अच्छा साहित्य पठन पाठन के लिए मिले।

    शुभकामनाएं।
  • Rajan Varma सर मैने तो सुना था कवि कभी अवकाश पर नही रहते- 24x7 क्रियाशील रहते हैं- तो क्या मैंने ग़लत सुना था?
  • S.p. Singh आज मैं कुछ वो करूंगा जिसकी खनख आपको कल मिलेगी।

    धन्यवाद।
  • Ram Saran Singh चाहे जो हो, बादल बरसें या ललचा कर चले जाएँ, आशा का संचार करें या निराश करंे पर बादलों से वार्तालाप करती हुई रचना अच्छी है । धन्यवाद ।
  • Umesh Sharma बरसो मेघा बरसोSee Translation
  • Harihar Singh सजीव चित्रणSee Translation
  • BN Pandey KAYUGI INDR DEO NE VAADAA KIYAA HAI PAANCHAVE DIN (5TH DAY ) KA, KISI SE SUN LIYAA HOGAA YE DUNIA CHAAR DIN KI HAI.
  • Suresh Chadha Suprabhatam ..mitro
    Om Sai Ram
    See Translation
  • Arun Kumar Singh Good morning ...Sir
  • Kalpana Chaturvedi काले बादल जी डरवावें भूरे बादल पानी लावें।
    21 hours ago · Unlike · 1

No comments:

Post a Comment