Sunday, July 13, 2014

ऐसा कैसे होता है

कलम से ....

ऐसा कैसे होता है,
जिंदगी देखते-देखते किसी और की हो जाती है,
कोई धड़कन दूजे से मिल असरदार जो हो जाती है,
ऐसा कैसे होता है,
जिंदगी देखते-देखते किसी और की हो जाती है।

खाते है कसम ऐसा न होने देंगे,
जिंदगी वेवसता मुश्किलात मे बदल जाती है,
ऐसा कैसे होता है,
जिंदगी देखते-देखते किसी और की हो जाती है।

मौत आने से पूँछगे दुबारा आना कब होगा,
जबाब मिल जाए तो अच्छा न मिले तो भी अच्छा,
कहने को तो होगा यही,
चलो अच्छा हुआ जो भी हुआ,
मौत को आना ही था एक दिन,
अब ए जिंदगी उनकी हुई जाती है,
ऐसा कैसे होता है,
जिंदगी देखते-देखते किसी और की हो जाती है...
 — with Ramaa Singh and 7 others.
Photo: कलम से ....

ऐसा कैसे होता है, 
जिंदगी देखते-देखते किसी और की हो जाती है,
कोई धड़कन दूजे से मिल असरदार जो हो जाती है,
ऐसा कैसे होता है,
जिंदगी देखते-देखते किसी और की हो जाती है।

खाते है कसम ऐसा न होने देंगे,
जिंदगी वेवसता मुश्किलात मे बदल जाती है,
ऐसा कैसे होता है,
जिंदगी देखते-देखते किसी और की हो जाती है।

मौत आने से पूँछगे दुबारा आना कब होगा,
जबाब मिल जाए तो अच्छा न मिले तो भी अच्छा,
कहने को तो होगा यही,
चलो अच्छा हुआ जो भी हुआ,
मौत को आना ही था एक दिन,
अब ए जिंदगी उनकी हुई जाती है,
ऐसा कैसे होता है,
जिंदगी देखते-देखते किसी और की हो जाती है...

No comments:

Post a Comment