मेरे कुछ दोस्तों ने चाहा है कि भारी भरकम तो जीवन मे होता रहता है कभी कभी कुछ हल्का फुल्का भी होना चाहिए ।
आज की पोस्ट दिल्ली-लखनऊ मेल कुछ इसी रूप मे।
आशीर्वाद मिले तो अच्छा लगेगा ।
कलम से....
दिल्ली के लोग
मस्त अधिक होते है
खाते पीते रहते है
कुछ ज्यादा ही खाते है
थोड़ा ज्यादा पीते है।
जो खाते है
वह जग जाहिर हो जाता है
कुछ इधर कुछ ऊधर नजर आही जाता है
लाख छिपा ने की कोशिश होती है,
अमीरी कहीं छुपती है
वो तो खूब दिखती है
जोर फैशन का रहता है
सोना-चाँदी खूब बिकता है।
हम तो लखनवी है
नजाकत जहाँ बसती है
नाजुक से लोग यहाँ रहते है
यहाँ भी खाते पीते है
पर लिमिट मे रहते है
हुसन गली- गली रहता है
लोगों को दीवाना करे रहता है
लैला की उगंलिया मजनू की पसंलिया कोई ऐसे ही थोड़े कहता है
कहते है कि बेगम जब पीक निगल थी तो गले मे दिखता था
हाँ अब उतना न सही फिर भी हुसन और जवानी गली गली दिखता है।
दोस्तों, दिल्ली दिल वालों की रही है और रहेगी,
लखनऊ, अपने अंदाज और अदा के जानिब जाना जाता है, कुछ ऐसा है, वैसा ही रहेगा ।
मुश्किल होती है ऊनको जब कहना पड़ता है,
बाजारे हुसन, अदब, नजाकत, नफासत से रंगा लखनऊ अपना
दिल्ली अपनी और दिल्ली का दिल भी अपना । — with आशीष कैलाश तिवारी and 18 others.
आज की पोस्ट दिल्ली-लखनऊ मेल कुछ इसी रूप मे।
आशीर्वाद मिले तो अच्छा लगेगा ।
कलम से....
दिल्ली के लोग
मस्त अधिक होते है
खाते पीते रहते है
कुछ ज्यादा ही खाते है
थोड़ा ज्यादा पीते है।
जो खाते है
वह जग जाहिर हो जाता है
कुछ इधर कुछ ऊधर नजर आही जाता है
लाख छिपा ने की कोशिश होती है,
अमीरी कहीं छुपती है
वो तो खूब दिखती है
जोर फैशन का रहता है
सोना-चाँदी खूब बिकता है।
हम तो लखनवी है
नजाकत जहाँ बसती है
नाजुक से लोग यहाँ रहते है
यहाँ भी खाते पीते है
पर लिमिट मे रहते है
हुसन गली- गली रहता है
लोगों को दीवाना करे रहता है
लैला की उगंलिया मजनू की पसंलिया कोई ऐसे ही थोड़े कहता है
कहते है कि बेगम जब पीक निगल थी तो गले मे दिखता था
हाँ अब उतना न सही फिर भी हुसन और जवानी गली गली दिखता है।
दोस्तों, दिल्ली दिल वालों की रही है और रहेगी,
लखनऊ, अपने अंदाज और अदा के जानिब जाना जाता है, कुछ ऐसा है, वैसा ही रहेगा ।
मुश्किल होती है ऊनको जब कहना पड़ता है,
बाजारे हुसन, अदब, नजाकत, नफासत से रंगा लखनऊ अपना
दिल्ली अपनी और दिल्ली का दिल भी अपना । — with आशीष कैलाश तिवारी and 18 others.
No comments:
Post a Comment