Sunday, July 13, 2014

English Cottage

I come from Central part of UP and this area is prone to loot, dacoity, demand for ransom money etc. Village life is really hard to make it. To hold a dream like this one is a big dream in itself.

कलम से ....

सपने तो बहुत है
लेकिन ऐक अहम है
जो कभी
पूरा होगा
नजर नहीं आता
फिर भी
सपना तो
सपना है।

मेरी ऐक
इंग्लिश कौटज हो
वो भी
मेरे गाँव मे
बिजली की व्यवस्था
सही हो
चाहे सोलर चाहे हाइडल हो
न सही हो
कोई बात नहीं
चलो इसका भी
कोई हल ढूँढ लेंगे
बिजली विभाग की कभी
तो कभी सोलर की ले लेंगे
बिजली के बिना
न होगा गुजारा
इस इगंलिश कौटज मे

लेकिन इसका क्या करें
जो सबसे बड़े प्रश्न है
और बड़े ही रहेगे
लोकल भाषा मे जिसे
पकड़
डकैती
औ' गुडाँगॆदी
कहते है
उसका का क्या करेंगे
इसका तो कोई सौल्यूशन नजर नहीं आता है
इस पर तो सरकार भी चुप
औ' नेता भी चुप्पी लगा जाता है
बाबूजी हमेशा कहते थे
ऐ इलाका है जहाँ
मान सिंह, लाखन औ' रूपा
जैसे नामचीन डकैत पैदा हूऐ है
वहाँ ग्रीनफील्ड घर कैसे चलेंगे
यहाँ तो घर बनते ऐसे है
जिसमें निचले हिस्से मे
चिड़िया भी पर नहीं मार पाती है
इतना खौफ रहता है

जब खौफ इतना है
तो फिर कैसे पूरा होगा
सपना
लगता है सपना
सपना ही रहने वाला है
औ' मेरे साथ ही जाने वाला है

चलो कोई बात नहीं
कुछ सपने
सपने ही रहते है
ऐक आध बचे है
वो सपने सपने ही रहेंगे
ले चलेंगे साथ कुछ सपने
अगले जन्म के लिऐ
कुछ उसके लिऐ भी
तो बचाना होगा
नहीं तो ऊपर बाला पूछेगा
कुछ साथ लाऐ हो
या खाली हाथ आऐ हो।
 — with आशीष कैलाश तिवारी and 18 others.
Photo: I come from Central part of UP and this area is prone to loot, dacoity, demand for ransom money etc. Village life is really hard to make it. To hold a dream like this one is a big dream in itself.

कलम से ....

सपने तो बहुत है
लेकिन ऐक अहम है
जो कभी 
पूरा होगा 
नजर नहीं आता
फिर भी 
सपना तो
सपना है।

मेरी ऐक
इंग्लिश कौटज हो
वो भी
मेरे गाँव मे
बिजली की व्यवस्था
सही हो
चाहे सोलर चाहे हाइडल हो
न सही हो
कोई बात नहीं
चलो  इसका भी 
कोई हल ढूँढ लेंगे
बिजली विभाग की कभी 
तो कभी सोलर की ले लेंगे
बिजली के बिना
न होगा गुजारा
इस इगंलिश कौटज मे

लेकिन इसका क्या करें
जो सबसे बड़े प्रश्न है
और बड़े ही रहेगे
लोकल भाषा मे जिसे
पकड़ 
डकैती 
औ' गुडाँगॆदी
कहते है
उसका का क्या करेंगे
इसका तो कोई सौल्यूशन नजर नहीं आता है
इस पर तो सरकार भी चुप
औ' नेता भी चुप्पी लगा जाता है
बाबूजी हमेशा कहते थे
ऐ इलाका है जहाँ
मान सिंह, लाखन औ' रूपा
जैसे नामचीन डकैत पैदा हूऐ है
वहाँ ग्रीनफील्ड घर कैसे चलेंगे
यहाँ तो घर बनते ऐसे है 
जिसमें निचले हिस्से मे 
चिड़िया भी पर नहीं मार पाती है
इतना खौफ रहता है

जब खौफ इतना है
तो फिर कैसे पूरा होगा
सपना
लगता है सपना 
सपना ही रहने वाला  है
औ' मेरे साथ ही जाने वाला है

चलो कोई बात नहीं
कुछ सपने 
सपने ही रहते है
ऐक आध बचे है
वो सपने सपने ही रहेंगे
ले चलेंगे साथ कुछ सपने
अगले जन्म के लिऐ
कुछ उसके लिऐ भी 
तो बचाना होगा
नहीं तो ऊपर बाला पूछेगा
कुछ साथ लाऐ हो
या खाली हाथ आऐ हो।
  • Ram Saran Singh वहाँ बच गए तो संयोग की बात है । मुझे एक बात याद आती है दोस्त " हयात बच के निकल आई कत्लगाहों से, साथ जो ख़्वाब थे शहीद हुए " लुटेरे तो लूटने पर आमादा हैं ही ।
  • Javed Usmani सही कहा , अधूरे सपनो को लिए एक पीढ़ी गुज़र गयी , दूसरी जाने को तैयार बैठी हैं , समस्याएं ज्यों की त्यों हैं 
    विकास कार्य और बुनियादी संसाधनो को लेकर , सबकी पीड़ा एक हैं
    See Translation
  • Ishwar Dass Bahut badiya
  • Rajani Bhardwaj sapne poore karne ke liye unhe dekhna jaruri hota h sir ji..................thoda sa prose style me ho gya na
  • Ajay Kumar Misra Bahut hi sunder likha hai, aajkal yehi ho raha hai.
  • Sp Tripathi सर, इंग्लिश काटेज तो दूर की बात है । साधारण सा सुविधाओं युक्त घर ही मुसीबत बन जाता है । जो पुराना है वही ठीक है , थोड़ा सुधार तक ही ठीक होगा । मेरे पिता श्री यही कहते थे । हम भी यही नियम पालन कर रहे है ।।See Translation
  • S.p. Singh Rajani Bhardwaj : हाथ लिखते लिखते कुछ बहक गया,
    बदलू,
    फिर मन न माना कहने लगा जिस ओर बहना था 
    बह गया 
    छोडो अबकी बार 
    जैसा है वैसे ही जाने दो 
    मन है 
    मन को भी बह जाने दो

    रजनी जी आपने सही फरमाया पर मैंने भी अपुन को दिल से कमजोर पाया । हाँ, अबकी prose कुछ चला गया।क्षमा...
    May 10 at 12:12pm · Edited · Like · 3
  • S.p. Singh Sp Tripathi : Kavita ke liye soch soch ho rah gaya hai.Ab to puran ghar (1881-82 ) ka bana hau hai, wahi samhala rahe to adhik hai. Bas sara dhyan use theek thak karane main hi hai. 2kW ka ek Solar plant jaroor lagwa rahe hain jis se bijalee ki minimum needs puri hoti rahen. Baki to sb sunhare khwab hain. Thanks for the advice respected father. I think we should follow that strictly as no one will even visit the village from next gen.
  • Rajani Bhardwaj ji kshma jaisi koi bat nhi.............bs jaisa mahsoos kiya aapko apnatw bhaw se kah diya ////////////////////////mn pe mat lijiyega
  • S.p. Singh Rajani Bhardwaj : nahin nahi aisi koi baat nahi aap ki kahi hamare dil ne suni dil main nahi rakhi........ Aap sneh banaye rahe aisi abhilasha hamesha bani ragegi
    May 10 at 3:54pm · Edited · Like · 1
  • Bhawesh Asthana यहाँ सपने सपने ही रहेंगेI इंशा अल्लाह 
    शायद सच हो ही जाए I वैसे यहाँ सब कुछ बिकता है दोस्तों, रहना जरा संभाल के.. बेचने 
    वाले हवा भी बेच देते है, गुब्बारों में डाल के...
  • S.p. Singh Krishna Kumud Tewari : Bahut din pahale apne chhed diya tha ek din ki Kalam chale to sunder hoga. Tabse pryas jari hai kutch na kutch dene ka. Aap apnli snehil drashti banaye rage aisi asha hai.
  • S.p. Singh

No comments:

Post a Comment