I come from Central part of UP and this area is prone to loot, dacoity, demand for ransom money etc. Village life is really hard to make it. To hold a dream like this one is a big dream in itself.
कलम से ....
सपने तो बहुत है
लेकिन ऐक अहम है
जो कभी
पूरा होगा
नजर नहीं आता
फिर भी
सपना तो
सपना है।
मेरी ऐक
इंग्लिश कौटज हो
वो भी
मेरे गाँव मे
बिजली की व्यवस्था
सही हो
चाहे सोलर चाहे हाइडल हो
न सही हो
कोई बात नहीं
चलो इसका भी
कोई हल ढूँढ लेंगे
बिजली विभाग की कभी
तो कभी सोलर की ले लेंगे
बिजली के बिना
न होगा गुजारा
इस इगंलिश कौटज मे
लेकिन इसका क्या करें
जो सबसे बड़े प्रश्न है
और बड़े ही रहेगे
लोकल भाषा मे जिसे
पकड़
डकैती
औ' गुडाँगॆदी
कहते है
उसका का क्या करेंगे
इसका तो कोई सौल्यूशन नजर नहीं आता है
इस पर तो सरकार भी चुप
औ' नेता भी चुप्पी लगा जाता है
बाबूजी हमेशा कहते थे
ऐ इलाका है जहाँ
मान सिंह, लाखन औ' रूपा
जैसे नामचीन डकैत पैदा हूऐ है
वहाँ ग्रीनफील्ड घर कैसे चलेंगे
यहाँ तो घर बनते ऐसे है
जिसमें निचले हिस्से मे
चिड़िया भी पर नहीं मार पाती है
इतना खौफ रहता है
जब खौफ इतना है
तो फिर कैसे पूरा होगा
सपना
लगता है सपना
सपना ही रहने वाला है
औ' मेरे साथ ही जाने वाला है
चलो कोई बात नहीं
कुछ सपने
सपने ही रहते है
ऐक आध बचे है
वो सपने सपने ही रहेंगे
ले चलेंगे साथ कुछ सपने
अगले जन्म के लिऐ
कुछ उसके लिऐ भी
तो बचाना होगा
नहीं तो ऊपर बाला पूछेगा
कुछ साथ लाऐ हो
या खाली हाथ आऐ हो। — with आशीष कैलाश तिवारी and 18 others.
कलम से ....
सपने तो बहुत है
लेकिन ऐक अहम है
जो कभी
पूरा होगा
नजर नहीं आता
फिर भी
सपना तो
सपना है।
मेरी ऐक
इंग्लिश कौटज हो
वो भी
मेरे गाँव मे
बिजली की व्यवस्था
सही हो
चाहे सोलर चाहे हाइडल हो
न सही हो
कोई बात नहीं
चलो इसका भी
कोई हल ढूँढ लेंगे
बिजली विभाग की कभी
तो कभी सोलर की ले लेंगे
बिजली के बिना
न होगा गुजारा
इस इगंलिश कौटज मे
लेकिन इसका क्या करें
जो सबसे बड़े प्रश्न है
और बड़े ही रहेगे
लोकल भाषा मे जिसे
पकड़
डकैती
औ' गुडाँगॆदी
कहते है
उसका का क्या करेंगे
इसका तो कोई सौल्यूशन नजर नहीं आता है
इस पर तो सरकार भी चुप
औ' नेता भी चुप्पी लगा जाता है
बाबूजी हमेशा कहते थे
ऐ इलाका है जहाँ
मान सिंह, लाखन औ' रूपा
जैसे नामचीन डकैत पैदा हूऐ है
वहाँ ग्रीनफील्ड घर कैसे चलेंगे
यहाँ तो घर बनते ऐसे है
जिसमें निचले हिस्से मे
चिड़िया भी पर नहीं मार पाती है
इतना खौफ रहता है
जब खौफ इतना है
तो फिर कैसे पूरा होगा
सपना
लगता है सपना
सपना ही रहने वाला है
औ' मेरे साथ ही जाने वाला है
चलो कोई बात नहीं
कुछ सपने
सपने ही रहते है
ऐक आध बचे है
वो सपने सपने ही रहेंगे
ले चलेंगे साथ कुछ सपने
अगले जन्म के लिऐ
कुछ उसके लिऐ भी
तो बचाना होगा
नहीं तो ऊपर बाला पूछेगा
कुछ साथ लाऐ हो
या खाली हाथ आऐ हो। — with आशीष कैलाश तिवारी and 18 others.
No comments:
Post a Comment