कलम से .....
22nd May, 2014
Solang Valley, Manali, Himanchal
मन
तू तैयार हो जा
आज हम ऊपर चलेंगे
एक छलांग
फिर हम ऊपर और ऊपर उडेगे।
मन
तू तैयार होजा--------
स्वछंद
निर्मल आकाश में
हम पेगं पंछी बन भरेंगे।
मन जितना करे
उतना ऊपर हम उडेगे
बंदिशों
की बात कोई नहीं होगी
जो मन कहेगा
वह हम आज करेंगे।
मन
चल हम आज ऊपर चलेंगे
आज उन्मुक्त हो खूब हम उडेगे।
मन
तू तैयार होजा-------
आकाश आज अपना
आयाम भी हम तय करेंगे
डर को पीछे छोड
आज हम ऊपर
ऊपर चलेंगे
मन आज हम खूब उडगे।
मन
तू तैयार होजा
आज ऊपर हम चलेंगे।
( My wife Ramaa Singh took para gliding flight from a great height for the first time. This little and very simple poem is dedication to her maiden flight in the sky. She felt like a bird flying in the sky. ) — with आशीष कैलाश तिवारी and 18 others. (4 photos)
22nd May, 2014
Solang Valley, Manali, Himanchal
मन
तू तैयार हो जा
आज हम ऊपर चलेंगे
एक छलांग
फिर हम ऊपर और ऊपर उडेगे।
मन
तू तैयार होजा--------
स्वछंद
निर्मल आकाश में
हम पेगं पंछी बन भरेंगे।
मन जितना करे
उतना ऊपर हम उडेगे
बंदिशों
की बात कोई नहीं होगी
जो मन कहेगा
वह हम आज करेंगे।
मन
चल हम आज ऊपर चलेंगे
आज उन्मुक्त हो खूब हम उडेगे।
मन
तू तैयार होजा-------
आकाश आज अपना
आयाम भी हम तय करेंगे
डर को पीछे छोड
आज हम ऊपर
ऊपर चलेंगे
मन आज हम खूब उडगे।
मन
तू तैयार होजा
आज ऊपर हम चलेंगे।
( My wife Ramaa Singh took para gliding flight from a great height for the first time. This little and very simple poem is dedication to her maiden flight in the sky. She felt like a bird flying in the sky. ) — with आशीष कैलाश तिवारी and 18 others. (4 photos)




No comments:
Post a Comment