Camp : The Castle Naggar,
Kullu Valley, Himanchal
28-05-2014
कलम से-----
कल रात तुमने क्या जादू किया,
हमेशा के लिए तुमने अपना बना लिया।
कल रात-----
रात संग रहे अंधेरा,
तुमने कुछ ऐसा किया,
मेरे जीवन का अंधेरा,
हमेशा के लिए मिटा दिया।
कल रात-----
सब कुछ भुला कर,
मैने तुम्हें अपने मन बसा लिया,
तुम हो मेरे जीवन के आधार,
मैने अपना सब तुम्हें अर्पण किया।
कल रात----- — with आशीष कैलाश तिवारी and 25 others.
Kullu Valley, Himanchal
28-05-2014
कलम से-----
कल रात तुमने क्या जादू किया,
हमेशा के लिए तुमने अपना बना लिया।
कल रात-----
रात संग रहे अंधेरा,
तुमने कुछ ऐसा किया,
मेरे जीवन का अंधेरा,
हमेशा के लिए मिटा दिया।
कल रात-----
सब कुछ भुला कर,
मैने तुम्हें अपने मन बसा लिया,
तुम हो मेरे जीवन के आधार,
मैने अपना सब तुम्हें अर्पण किया।
कल रात----- — with आशीष कैलाश तिवारी and 25 others.

No comments:
Post a Comment