Saturday, August 16, 2014

सुप्रभात दोस्तों। Good morning friends. 08 16 2014

सुप्रभात दोस्तों। Good morning friends.
08 16 2014

एक दिन और ढेर
हो गया
जिन्दगी
एक सीढी
और चढ़ गई
कुछ खुशी मिली
कुछ अधूरी रह गई।

यही जीवन है
चलता रहे
चक्र जीवन का
पिसता हुआ इन्सान
भागता हुआ
कभी अदृश्य
कभी साफ तौर पर दिखते
लक्ष्य
का पीछा करता हुआ।

आज नया सवेरा
आया है
दिल फिर
भरमाया है
जागो मेरे प्यारे जागो
अलसायेपन को छोडो
मस्त पवन बह रहा है
बगिया में कोई बुला रहा है
चलो उसका पीछा करो
थोडी दूर ही सही
उसके साथ चलो
थक कर बैठो नहीं
दम भर प्रयास करो
चले चलो चले चलो।

अब कल फिर परसों
की तैयारी करो
कान्हा आने वाला है
अष्टमी को मिलन
हमारा होने वाला है।

चलते रहो चलते रहो।

धन्यवाद।
शुभकामनाएं।
Photo: सुप्रभात दोस्तों। Good morning friends.
08 16 2014

एक दिन और ढेर
हो गया
जिन्दगी
एक सीढी
और चढ़ गई
कुछ खुशी मिली
कुछ अधूरी रह गई।

यही जीवन है
चलता रहे
चक्र जीवन का
पिसता हुआ इन्सान
भागता हुआ
कभी अदृश्य
कभी साफ तौर पर दिखते
लक्ष्य
का पीछा करता हुआ।

आज नया सवेरा
आया है
दिल फिर
भरमाया है
जागो मेरे प्यारे जागो
अलसायेपन को छोडो
मस्त पवन बह रहा है
बगिया में कोई बुला रहा है
चलो उसका पीछा करो
थोडी दूर ही सही 
उसके साथ चलो
थक कर बैठो नहीं
दम भर प्रयास करो
चले चलो चले चलो।

अब कल फिर परसों
की तैयारी करो
कान्हा आने वाला है
अष्टमी को मिलन 
हमारा होने वाला है।

चलते रहो चलते रहो।

धन्यवाद।
शुभकामनाएं।
  • Sp Dwivedi सुप्रभात,दिवस मंगलमय हो.
  • Javed Usmani शुभ प्रभात , आपका दिन अच्छा बीतेSee Translation
  • S.p. Singh नमस्कार मित्रों।
  • Harihar Singh शुभ प्रभात राधे राधेSee Translation
  • S.p. Singh राधे राधे।
  • Sunil Gupta जिसकी रचना इतनी सुंदर वो कितना सुंदर होगा ? सुप्रभात मित्र...
  • S.p. Singh धन्यवाद सुनील।
    प्रातःकाल में आपका अभिनन्दन है।
  • Devendra Kumar Yadav सुप्रभात सर।
  • S.p. Singh नमस्कार डीके।
  • BN Pandey SABHI MITR GAR VEER TUM BARHE CHALO DHEER TUM BARHE CHALO GAA KER THUCK GAYE HAI AAJ SE HI JANMAASHATAMI KI TAIYAARI BHI KARANI HAI......THORAA AARAM KER LENE DIJIYE SIR .......GOOD MORNING
  • S.p. Singh जीवन चलने का नाम
    चलते रहो सुबह शाम।
  • Sp Tripathi सुप्रभातम् ।See Translation
  • Surinder Gera Namaskara
  • Umesh Sharma चलना ही जीवन है-इसे सदा जीवन्त रखना चाहियेSee Translation
  • Arun Kumar Singh सर नमस्ते
  • Rajan Varma 'एक दिन अौर ढेर हो गया'- life has inched ahead- getting shorter; हर बीतते दिन के साथ हम कहते हैं कि हम बड़े हो रहे हैं पर विडम्बना देखिये कि हम दरअसल छोटे हो रहे हैं- अग्रसर हो रहे हैं, करीब आ रहे हैं दिन रूख़सत के- इस जहाँ से; 
    काम अधूरे कर लो पूरे- अभी सूरज ढलने में है समय बाकी,
    साँझ ढले कुछ न हो पायेगा, गिड़गिड़ाअो चाहे लॅख वारी; 
    जीवन की इस भागम-भाग में गुज़रते समय का भान कराने का शुक्रिया; ग़र अध्यापक exams में बारंबार होका लगा-लगा कर चेतावनी दोहराता न रहे कि समय समाप्त हो रहा है तो कदाचित् अधिकतर बच्चों का पर्चा ही छूट जाये; सजग प्रहरी की भूमिका अौर हम आलस्य-के-मारे इंसानों को सचेत करने के लिये पुन: आभार
  • S.p. Singh बहुत सुंदर कलम से निकल कर यह तीर सीधे दिल में लगा। बहुत बढ़िया।
  • Anjani Srivastava रोज़ मैं अपने ही प्यार को समझाऊँ, वो नहीं आएगा मान नहीं पाऊँ "कान्हा" आने वाला है... अष्टमी को मिलन हमारा होने वाला है...........सुप्रभात सर जी।See Translation
  • Lata Yadav कान्हा आने वाला है
    अष्टमी को मिलन 
    हमारा होने वाला है।-सुंदर अभिव्यक्ति---------------
  • Ram Saran Singh कान्हा की प्रतीक्षा, एक सीढ़ी और चढ़ना, जीवन का चलते रहना ये सारी कल्पनाएँ सटीक बन पड़ी है । कविता जीवन के ठहराव से दूर, जाना चाहती है गतिशीलता की ओर धन्यवाद ।
    22 hours ago · Unlike · 1
  • Puneet Chowdhary Sir highly motivating piece of creativity .Initially when I started reading I thought its to say something on fast moving life of NCR but gradually it boiled down to KANHA business while ending.Sir u have achieved core competence in this Radhey shyam,R...See More
    21 hours ago · Unlike · 1

No comments:

Post a Comment