Sunday, December 28, 2014

बहुत तलाश करने पर मिली दो एक हैड टर्नर

कलम से_____
बहुत तलाश करने
पर मिली
दो एक हैड टर्नर
जिनके साथ पार्टी में
जाने का
मजा ही दूसरा है
आपके ऊपर कम
आपके
साथ वाले पर
निगाहें ज्यादा टिकी हों
राजन जी भी
दाँत के तले
उगंली दबा के ललचाई
आखों से देख रहे हों
फोटो आपकी नहीं
उनकी खेंच रहे हों
आपको छोड
वो आगे आगे
आप पीछे पीछे भाग रहे हों
रेड कारपेट पर
ऐसा ही होता है
हमका का मालूम रहा
हमरे यिहां ससुर कौनहु
ऐसन देखा है
चलो चला जाई
यहहु इक एक्सपीरिएंस रहिन
हैड टर्नर के संग जाइब का
राजन जी भी खुश
हमहु भी खुश
अब का बताइव हाल आगे का
मारे ठ्ठा हँसि रहिन
हम दोनों आपस में हो सरकार ।
Today is birthday of Rajan Varma so it's a birthday gift to him.
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
— with Rajan Varma.
Like ·  · 

No comments:

Post a Comment