कलम से____
तलाश जारी है
जाना कहाँ है, जाना नहीं है
चलते जाना है
चलने का इरादा किया है
मंजिल भी मिल जाएगी
जाना जहां है
बस याद इतना रहे
किया है जो वादा
वो वादा निभाना
अभी बाकी है
करार टूटने न पाए
आस किसी की न टूटने पाए
वहाँ तलक तुझको चलते जाना है !!!
जाना कहाँ है, जाना नहीं है
चलते जाना है
चलने का इरादा किया है
मंजिल भी मिल जाएगी
जाना जहां है
बस याद इतना रहे
किया है जो वादा
वो वादा निभाना
अभी बाकी है
करार टूटने न पाए
आस किसी की न टूटने पाए
वहाँ तलक तुझको चलते जाना है !!!
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
No comments:
Post a Comment