Monday, December 1, 2014

लगा जीवन का मूल मंत्र मिल गया

कलम से_____
मैंने जब यह स्लाइड देखी
खुश हुआ
लगा जीवन का मूल मंत्र मिल गया
जैसे जैसे दिन बीतता गया
असर स्लाइड का कम होता गया
अक्सर ऐसा ही होता है
जब मन को
कुछ भाता है
बहुत अच्छा वह लगता है
मिल जाता है
लगता है खुदा की नेमत मिल गई
न मिले तो लगता है
दुनियां ही उजड़ गई
खासतौर पर यह बात
खरी उतरती है
जो कभी धीरे धीरे
या फिर
अचानक अच्छे लगने लगते हैं
जो हमारे आसपास ही रहते हैं
कुछ तो अपनों में से ही होते हैं
जब हम दिल की सुनते हैं
कामयाब होते हैं
नहीं सुनते हैं दिल की
इधर उधर की सुनते हैं
बात जिन्दगी की है नहीं बनती
बिगड़ती है
बिगड़ती ही चली जाती है
करो यार मन की
सुनो अपने दिल की
बात है असली यह पते की
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
— with Puneet Chowdhary.
LikeLike ·  · 
  • Harihar Singh बहतरीन अंदाज।बहुत सुन्दर।See Translation
  • Dinesh Singh बहुत ही खूबसूरतSee Translation
  • Ram Saran Singh आदरणीय । परामर्श लेना तो ठीक है । पर फ़ैसले ज़मीर की आवाज़ पर करना बेहतर होता है । धन्यवाद ।
    20 hrs · Unlike · 1
  • Rajan Varma स्टीव जॉब अौर बिल गेट्स सरीखे कुछ लोगों ने अपने मन की आवज़ सुनी, उस पर अमल किया अौर विजयी हुये- अौर विजयश्री भी ऐसी कि दुनिया दंग रह गई!!!! 
    पर शायद exceptions don't make a rule; मेरे भारत महान् में ९९ प्रतिशत् जनता के सामने दो-जून-की-रोटी का छोटा-सा स
    ...See More
    20 hrs · Unlike · 3
  • Puneet Chowdhary Dil ro pada
    15 hrs · Like
  • Puneet Chowdhary Behad bahvnatmak slide aur Behad samvedansheel rachna
    15 hrs · Like

No comments:

Post a Comment