Wednesday, December 3, 2014

मेरे नाम से रिश्ता क्या है?

कलम से_____
बहुत की है
कोशिश
यह ढूंढने की
तुम्हारे नाम का
मेरे नाम से रिश्ता
क्या है?
नाम तेरा
आते ही होठों पर
सर्द दुपहरी में
नर्म धूप सी खिल उठती है
पर आँखों में
बदली सी घिर आती है
धुंधली आँखों से
कुछ साफ नहीं दिखता है
फिर अनायास ही
तेरा नाम
मेरी आँखों से
छलक उठता है
खिल उठता है
मेरी हथेली में
गुलाब सुर्ख लाल रंग का
तिरछी फांस
सा दरकता है
सीने में
अचानक ही उभर आता है
होठों पर तुम्हारा नाम
एक गीत बन कर
यही एक रिश्ता है
तुम्हारे नाम का
मेरे नाम से,
धूमिल पड़ गया है
मिटा नहीं है
अभी तेरा नाम
मेरे नाम से.......
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
— with Puneet Chowdhary.
Like ·  · 

No comments:

Post a Comment