कलम से____
कुछ दिन
पहले की खबर थी
करेन्सी नोट
प्लास्टिक के हुआ करेगें
इंतजार है
एक आधा सैम्पिल
कहीं से मिल जाता
हम एक नया
पर्स खरीद लेते
अभी खरीदेंगे
बेकार न हो जाय
ड़र लगा रहता है
पहले की खबर थी
करेन्सी नोट
प्लास्टिक के हुआ करेगें
इंतजार है
एक आधा सैम्पिल
कहीं से मिल जाता
हम एक नया
पर्स खरीद लेते
अभी खरीदेंगे
बेकार न हो जाय
ड़र लगा रहता है
सुना है
कुछ रुपये
बैंक एकाउंट में
और भी आने वाले हैं
पर्स रखना
अब जरूरी है
कुछ रुपये
बैंक एकाउंट में
और भी आने वाले हैं
पर्स रखना
अब जरूरी है
एटीएम
जाओ वो खाली मिलते हैं
नोट करारे अब
वहाँ नहीं मिलते हैं
चोरी डकैती के
शिकार हो गये हैं
प्लास्टिक नोटों के
लिए अब माडीफाई
जो हो रहे हैं
जाओ वो खाली मिलते हैं
नोट करारे अब
वहाँ नहीं मिलते हैं
चोरी डकैती के
शिकार हो गये हैं
प्लास्टिक नोटों के
लिए अब माडीफाई
जो हो रहे हैं
आपके पास
साइज पैमाना हो
हमको भी दे देना
पर्स लेना है बाकी
हमें अभी.......
साइज पैमाना हो
हमको भी दे देना
पर्स लेना है बाकी
हमें अभी.......
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
No comments:
Post a Comment