Wednesday, December 3, 2014

करेन्सी नोट प्लास्टिक के हुआ करेगें

कलम से____
कुछ दिन
पहले की खबर थी
करेन्सी नोट
प्लास्टिक के हुआ करे
गें
इंतजार है
एक आधा सैम्पिल
कहीं से मिल जाता
हम एक नया
पर्स खरीद लेते
अभी खरीदेंगे
बेकार न हो जाय
ड़र लगा रहता है
सुना है
कुछ रुपये
बैंक एकाउंट में
और भी आने वाले हैं
पर्स रखना
अब जरूरी है
एटीएम
जाओ वो खाली मिलते हैं
नोट करारे अब
वहाँ नहीं मिलते हैं
चोरी डकैती के
शिकार हो गये हैं
प्लास्टिक नोटों के
लिए अब माडीफाई
जो हो रहे हैं
आपके पास
साइज पैमाना हो
हमको भी दे देना
पर्स लेना है बाकी
हमें अभी.......
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
— with Puneet Chowdhary.
Like ·  · 
  • Harihar Singh बहतरीन अंदाज।राधे राधे जीSee Translation
  • Dinesh Singh शुभ प्रभातSee Translation
  • Ram Saran Singh चलिए महोदय ईश्वर धनवर्षा करता रहे लोग और देश सुखी हो क्योंकि देश के कल्याण में ही सर्व कल्याण है । धन्यवाद ।
  • Rajan Varma काहे नया पर्स पर पैसा invest की सोच रहे हैं भाई साहब,
    रुपये एकाउंट में आयेंगे भी, तो वोह बैंक की समस्या है;
    प्लास्टिक करंसी तो पहले ही से चलन में है,
    क्रैडिट कार्ड अौर डैबिट कार्ड तो प्लास्टिक करंसी का ही रूप है;
  • BN Pandey SIR PLASTIC KE NOTE EXPERIMENTAL BASIS PER KEWAL DUS RUPAYE WALI HI KUCHH CHUND SHAHARO ME LAUNCH HOGI...............PER YE SAHI HAI KI HUM SABHI YAA TO NAYE PURSH KI YAA NAYE INVESTMENT KI PLANNING KERANAA SHURU KER DIYE HAI.KARAN HAMARI "KAAMDHENU ITI LTD." HUME ACHCHHE DIN DIKHAANE JAA RAHI HAI............RUPAYE CHAAHE PLASTIC KE HO YAA KAAGAJ KE RETURN ME GOLD HI AAYEGAA.........EK SUNDER SAAMYEEK RACHANAA
  • S.p. Singh थोडा बहुत तो जेब में रखना पडता है न सब्जी भाजी के लिए। यह कटाक्ष कुछ और भी गहरा है 15 लाख वाला और आईटीआई से जो मिलने की उम्मीद है।
  • Rajan Varma १५ लाख???
  • S.p. Singh अभी तक जो बाहरी बैकों में जो जमा है।
  • BN Pandey SAHI KAHAA HAI AAPANE SIR .MAI JAAN BUJH KER KEWAL ESE ENJOY KERANAA CHAHATAA THAA.......
  • Rajan Varma अरे आप भी भाईसाहब किस परलोक परिकथाअों में उलझ गये???
  • S.p. Singh पांडेय जी मनकापुर से पता कर लो कितना मिलेगा। सारा डाटा तैयार है। TPSharma जी ने तो पता भी कर लिया है। कुल उनका फुनवा आया था। हम लोगों को Corporate से मिलेगा राजन जी कुछ छापामारी करिए।
  • Rajan Varma आज बात करूँगा आर० अो० दिल्ली में- देखना है क्या निर्देश आये हैं कारपोरेट से
  • S.p. Singh कारपोरेट थोडा ढीला ढाला है।
  • BN Pandey SIR SBI TOWN SHIP ME KUCHH KARY SE MAI MANKAPUR 15.NOV KO GAYAA THAA..........HUME APANAA ARREARS PATAA CHAL GAYAA THAA ......USME SE 16000/ KA DEDUCTION HAI.........MAI JALDI ME THAA ESLIYE DETAIL NAHI JAAN PAAYAA KI DEDUCTION KAISAA HAI........SHAAYAD IT (TDS honaa chaahiye........)
  • S.p. Singh आप सही कह रहे हैं। deduction TDS का ही होगा।
  • S.p. Singh राजन जी तो काम में लग गए।
  • Anand H. Singh AB toh koi kavi se bhi ooper nazar aane laga hai.See Translation
  • S.p. Singh आनंद भाई यह एरियर तो आपको भी मिलेगा।
  • Javed Usmani बहुत बेहतरीनSee Translation
  • Mohammed Mobin सुनी सुनाई बाते है ये ,ये जो कल है वो कभी नहीं आया।
    23 hrs · Edited · Unlike · 1
  • SN Gupta वाह वाह
    18 hrs · Unlike · 1
  • S.p. Singh अपने सभी मित्रों का हार्दिक आभार।
    आईटीआई अपने पुराने सहयोगी बंधुओं का बकाया जल्दी दे इस आशय के साथ सभी को मुबारकबाद।
    4 hrs · Like

No comments:

Post a Comment