Tuesday, December 30, 2014

जीवन एक उत्सव है नाचो गाओ गम को दिल पर न लगाओ

कलम से____
जीवन
एक उत्सव है
नाचो गाओ
गम को दिल पर न लगाओ
लगाने से क्या होगा
आग गम की जो लगी है
उसे बुझाओ।
मन जो करे
खुशी खुशी करो
कल क्या होगा
जो भी होगा
सब ठीक ही होगा
इसलिए नाचो गाओ
पहाड़ पर घूमने जाओ
जो ड्रिंक ना पी हो
उसे पियो
नाचो गाओ।
कल के लिए
क्या है बचाना
जो है सब यहीं छोड़ जाना
तब चिंता कैसी
हाँ, एक बात
जीना अपने लिए
मरना है वह भी अपने लिए।
इज्जत में बट्टा ना लगे
जो कमाया है वो साथ चले
नज़रिया यही जीवन भर बना रहे।
नाचो और गाओ !!!
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
http://spsinghamaur.blogspot.in/

01:28
1 View
Like ·  · Share
Rp Singh, Ranvir Bhadauria and Sunil Kumar Goel like this.

No comments:

Post a Comment