गुरुवार की रात है
मेरी बिटिया मुझसे
कुछ मांग रही है
कहानी की जिद कर रही है
कहानी सुने बिना न सोऐगी
कहानी चंदा मामा की
आती हो तो बता देना
है बिटिया रानी को
जो सुनाना।
इंतजार है मुझको
जाता हूँ बाहर ढूँढूता हूँ
है कहाँ छुपता सा बादलों के पीछे
अपना चंदामामा
हमारी आपकी बातें अब होगीं कल....
शुभ रात्रि मित्रों।
No comments:
Post a Comment