Tuesday, August 5, 2014

ख़त लगभग खत्म हो गए

कलम से____

ख़त लगभग खत्म हो गए
अरमान मेरे लुट गए
नाज़ करते थे कभी जिन पर
वह गुजरे जमाने की बात हो गये।

चंद इन्सानों के बीच
रह शायद जाएगा
वरना वजूद ख़त का
खत्म हो जाएगा।

प्यार करने वाले
आँसू बहाएंगे
कहना चाहेगें कुछ
कुछ और ही समझे जाएगें।

प्यार की जुबां
बदल जाएगी
सारी बात
एक छोटे से मोबाइल के
एसएमएस में समा जाएगी।

कविता, कविता से
रूठ जाएगी
भावना मिट जाएगी
कल्पना भी खो जाएगी
प्यार की परिभाषा बदल जाएगी
हम सब आज जो भी कहते हैं
कुछ ऐसा न रहेगा, कुछ वैसा न होगा
दिल जो धडकता है, वो न धडकेगा
इन्सान हौले हौले पत्थर हो रहा है
पत्थर का हो जाएगा
आँसू बहाने के काबिल न रह जाएगा।

//surendrapal singh//
08 06 2014

http://1945spsingh.blogspot.in/
and
http://spsinghamaur.blogspot.in/
 — with Puneet Chowdhary.

Photo: कलम से____

ख़त लगभग खत्म हो गए
अरमान मेरे लुट गए
नाज़ करते थे कभी जिन पर 
वह गुजरे जमाने की बात हो गये।

चंद इन्सानों के बीच
रह शायद जाएगा
वरना वजूद ख़त का
खत्म हो जाएगा।

प्यार करने वाले
आँसू बहाएंगे
कहना चाहेगें कुछ
कुछ और ही समझे जाएगें।

प्यार की जुबां
बदल जाएगी
सारी बात
एक छोटे से मोबाइल के
एसएमएस में समा जाएगी।

कविता, कविता से
रूठ जाएगी
भावना मिट जाएगी
कल्पना भी खो जाएगी
प्यार की परिभाषा बदल जाएगी
हम सब आज जो भी कहते हैं
कुछ ऐसा न रहेगा, कुछ वैसा न होगा
दिल जो धडकता है, वो न धडकेगा
इन्सान हौले हौले पत्थर हो रहा है
पत्थर का हो जाएगा
आँसू बहाने के काबिल न रह जाएगा।

//surendrapal singh//
08 06 2014

http://1945spsingh.blogspot.in/
and
http://spsinghamaur.blogspot.in/
  • S.p. Singh Thanks.
  • Harihar Singh बहतरीन रचना।शुभ प्रभात जीSee Translation
    3 hours ago · Unlike · 1
  • Rajan Varma क्या बात है सर- अति-उत्तम कृति; 'कल्पना, भावना, कविता- कविता से रूठ जायेगी, प्यार की परिभाषा बदल जायेगी; दिल का धड़कना बंद हो जायेगा, क्योंकि वह पत्थर का हो जायेगा'- कटु सत्य जो शायद हमारी पीढ़ी के नसीब में ही था देखना; हमने दोनो दौर देखे हैं; वो ज़मान...See More
    2 hours ago · Unlike · 2
    • Anjani Srivastava "प्यार की जुबां बदल जाएगी सारी बात एक छोटे से 'मोबाइल' के एसएमएस में समा जाएगी।">बड़ा ही गंभीर दर्शन...सर जी, किन्तु उसके अस्तित्व को नकारना भी हमारे अहम को दर्शाता है.... तकनीक का विकास तेI प्रगति को ध्यान में रखते हुए किया गया है ना !!!!!!!!!!!!See Translation
    • S.p. Singh खत लिखने वाले खत लिखते होगें
      मैने तुम्हारा नाम दीवारों पर लिखा है।
    • S.p. Singh शायद इस तरह के जुमले भी इस्तेमाल में न आएगें।
    • SN Gupta शानदार
    • Ram Saran Singh एक ज़माना था जब ख़तों का इंतज़ार रहता था, लोग पोस्टमैन की बाट जोहते थे । पर अहं वो बात कहाँ । बहुत सटीक महोदय । पुरानी यादें आ रही हैं ।
    • Umesh Sharma वाक़ई में सिंह साहब ऐसा ही हो रहा है-सारा प्यार , सारी भावनाएँ सिकुड़ कर SMS हो गई हैंSee Translation
      17 hours ago · Unlike · 1
    • S.p. Singh सभी मित्रों का रचना को आशीर्वाद दिया इसके लिए उन्हें अपनी तरफ से धन्यवाद देता हूँ।
    • Gian Chand Pawar अब तो जिन्दंगी का दूसरा नाम मोबाइल हैं सर जी
      4 hours ago · Unlike · 1

No comments:

Post a Comment