कलम से____
मागूँ तो मागूँ क्या मागूँ
तूने सब कुछ दिया है
देना है तो दे अब अपनी मर्जी से
जो दिया है बहुत दिया है।
जीवन देकर ही बड़ा
अहसान किया है
है मुझे अहसास
कि तूने बड़ा काम किया है।
साथ मिला है उनका
जो हैं कुल श्रेष्ठ
नाम तूने ऐसे पिता का दिया है।
मै खुश हूँ बहुत
तुझे याद करके
नाम तेरा साथ रहे
यह आशीर्वाद तूने मुझे दिया है।
// surendrapalsingh// — with Puneet Chowdhary.
मागूँ तो मागूँ क्या मागूँ
तूने सब कुछ दिया है
देना है तो दे अब अपनी मर्जी से
जो दिया है बहुत दिया है।
जीवन देकर ही बड़ा
अहसान किया है
है मुझे अहसास
कि तूने बड़ा काम किया है।
साथ मिला है उनका
जो हैं कुल श्रेष्ठ
नाम तूने ऐसे पिता का दिया है।
मै खुश हूँ बहुत
तुझे याद करके
नाम तेरा साथ रहे
यह आशीर्वाद तूने मुझे दिया है।
// surendrapalsingh// — with Puneet Chowdhary.
No comments:
Post a Comment