कलम से____
खाओ मित्रों खाओ
खूब मन भर खाओ
खोया मावा अबके
नकली नहीं है
फिर खाने में ऐतराज़
कंहा और क्यों है।
मावा नकली होता
पुलिस सीज़ कर देती
दुकान जो सजी पडी है
बंद कभी की होती
टीवी दिन भर चिल्लाता
मिठाई खाना ठीक नहीं है।
सब भूले बैठे हैं
मतलब साफ है इसका
दूध असली और सही है
दूध असली है तो
खोया मावा नकली कैसे होगा
भाजपा के राज्य में
दूध महंगा है महंगा ही रहेगा।
खाओ दोस्त खाओ
आज राखी का दिन है
एक दिन खा लोगे तो क्या होगा
इतने के लिए डाक्टर भी हाँ बोलेगा।
रक्षा बन्धन की हार्दिक शुभकामनाएं।
//surendrapalsingh//
08 10 2014 — with Puneet Chowdhary.
खाओ मित्रों खाओ
खूब मन भर खाओ
खोया मावा अबके
नकली नहीं है
फिर खाने में ऐतराज़
कंहा और क्यों है।
मावा नकली होता
पुलिस सीज़ कर देती
दुकान जो सजी पडी है
बंद कभी की होती
टीवी दिन भर चिल्लाता
मिठाई खाना ठीक नहीं है।
सब भूले बैठे हैं
मतलब साफ है इसका
दूध असली और सही है
दूध असली है तो
खोया मावा नकली कैसे होगा
भाजपा के राज्य में
दूध महंगा है महंगा ही रहेगा।
खाओ दोस्त खाओ
आज राखी का दिन है
एक दिन खा लोगे तो क्या होगा
इतने के लिए डाक्टर भी हाँ बोलेगा।
रक्षा बन्धन की हार्दिक शुभकामनाएं।
//surendrapalsingh//
08 10 2014 — with Puneet Chowdhary.
No comments:
Post a Comment