Saturday, August 2, 2014

सुबह का पहला चाय का कप

कलमसे____

सुबह
का पहला
चाय का कप
और 
तेज दौडती
रफतार जिदंगी
ठहराव
है ही नहीं,
कहीं
रुकना
चाहो तो भी
मुमकिन नहीं।

खिड़की
पर
लगे एसी
पर
ऐक युगल
कबूतर-कबूतरी
प्रेमालाप
मे
मग्न है
कोई देखे तो देखे
उनकी बला से।

अखबार
कह रहा है
जग-जहाँ की कहानी
वही
जीवन का
रोना-रुलाना
राग पुराना ।

चलो-चलो
जल्दी करो
आफिस जो है, जाना ।

हर रोज
की
आपाधापी
लगे रहना पड़ता है
पेट है जो, पापी।

शाम प्रहर
जाना है वापस
मुझे
झेलना है ट्रैफिक
ट्रकों और कारों
की
मारा-मारी।

एक
कप चाय
अब शाम की
है तैयारी।

बच्चों
की पढ़ाई-लिखाई
को भी
देखना है।

.............

करना है
फिर बिस्तर की
तैयारी
......

सो जाना है
फिर जगना है।

करनी है
अगले दिन की
तैयारी।

सूरज
ने दे दी है
दस्तक एक
नयी सुबह की
चलो
गर्म करो
दो कप गरम पानी
शुरू करो
चाय बना
पीने की तैयारी..........

//surendrapalsingh//
08 02 2014

http://1945spsingh.blogspot.in/

and

http://spsinghamaur.blogspot.in/
 — with Puneet Chowdhary.
Photo: कलमसे____

सुबह    
का पहला
चाय का कप
और 
तेज दौडती
रफतार जिदंगी
ठहराव
है ही नहीं,
कहीं
रुकना 
चाहो तो भी
मुमकिन नहीं।

खिड़की
पर
लगे एसी
पर
ऐक युगल
कबूतर-कबूतरी
प्रेमालाप
मे
मग्न है
कोई देखे तो देखे
उनकी बला से।

अखबार
कह रहा है
जग-जहाँ की कहानी
वही
जीवन का
रोना-रुलाना
राग पुराना ।

चलो-चलो
जल्दी करो
आफिस जो है, जाना ।

हर रोज
की
आपाधापी
लगे रहना पड़ता है
पेट है जो, पापी।

शाम प्रहर
जाना है वापस
मुझे
झेलना है ट्रैफिक
ट्रकों और कारों 
की
मारा-मारी।

एक 
कप चाय
अब शाम की
है तैयारी।

बच्चों
की पढ़ाई-लिखाई
को भी
देखना है।

.............

करना है
फिर बिस्तर की
तैयारी
......

सो जाना है
फिर जगना है।

करनी है
अगले दिन की
तैयारी।

सूरज
ने दे दी है
दस्तक एक
नयी सुबह की
चलो
गर्म करो 
दो कप गरम पानी
शुरू करो
चाय बना
पीने की तैयारी..........

//surendrapalsingh//
08 02 2014

 http://1945spsingh.blogspot.in/

and

http://spsinghamaur.blogspot.in/
  • Dhiraj Kumar ...मुझे पता है कि चाय...प्यारी चाय की प्यली ही सुबह लाती है !!!!
    ....बहुत सुन्दर सर
    21 hours ago · Unlike · 1
  • S.p. Singh धन्यवाद धीरज जी।

    छुट्टी का दिन शनिवार आज है
    पहली प्याली चाय का इंतजार है।

    देखिए होती है कब नसीब चाय
    या जिसे आपने कहा प्यली है।
  • Dhiraj Kumar सर ऐसे काम पर हूँ कि....बस 
    ....छुट्टी को खोजना भी एक काम है....और फुर्सत की चाय भी
    .....जी सुप्रभात
    21 hours ago · Unlike · 1
  • Rajan Varma सही दर्शाया है आपने- इस तेज़ रफ़तार दौड़ती ज़िन्दगी की जीवन-संध्या में सुबह-शाम बस एक प्याली चाय की दरकार रहती है- अौर क्या सुखद योग है; आज शनिवार है अौर चाय नसीब नहीं हुई है- शायद श्रीमति जी घर संभालने में कहीं व्यस्त हैं अोर चाय की प्याली तो साथ पीने में ही आनन्द है- यथार्थ अभिव्यक्ति
    21 hours ago · Unlike · 2
  • Javed Usmani बहुत सुंदरSee Translation
    21 hours ago · Unlike · 1
  • S.p. Singh यह बारिशें कहाँ हो रहीं हैं
    पता बतादो यारो 
    हम भी वहीं चले जायेंगे
    मालूम है कि वो यहाँ न आयेगें।
    21 hours ago · Like · 1
  • Ajay Jain bhopal aaiye ji varish se aapka swagat hoga ji
    20 hours ago · Unlike · 2
  • S.p. Singh Thanks Jain saheb. you are lucky.
    20 hours ago · Like · 1
  • Ajay Jain dear ji same u
    20 hours ago · Like · 1
  • Chadha Vijay Kumar Jab barish hoti hai, Tum yaad aate ho.
    Jab kali ghata chaye, Tum yaad ate ho,
    Jab bheegte hain tum yaad aate ho,
    ...See More
    20 hours ago · Unlike · 1
  • S.p. Singh बहुत खूब.
    20 hours ago · Like · 1
  • Amrendra Mishra subah ki pehli chay ka cup !!!!See Translation
    19 hours ago · Unlike · 1
  • S.p. Singh Thanks Amrendra ji.

No comments:

Post a Comment