Sunday, January 4, 2015

न तू उसके बस में थी न तू मेरे बस की थी तू अपने ही मन की थी इसी वज़ह तू मुझे बेहद पसंद थी !!!

कलम से____
जब भी मिली मुझे अल्हड सी दिखी
कभी तू चर्च में थी
कभी सजदे में थी
न तू उसके बस में थी
न तू मेरे बस की थी
तू अपने ही मन की थी
इसी वज़ह तू मुझे बेहद पसंद थी !!!
©सुरेंद्रपालसिंह 2015
http://spsinghamaur.blogspot.in/
— with Puneet Chowdhary.
Like ·  · 
  • Rajan Varma आपको भी एक-से-एक अजब हीरे ढूँढने का शौक है, भाई साॅ-
    पेंटिग इतना बढ़िया रोज़ी-रोटी का विकल्प है,
    ग़र पता होता तो काहे विद्युत अभियंता सा नीरस मार्ग चुनते???
  • Puneet Chowdhary Singh sahib ye to kisi ke bas me nahi Lagti kavya naresh
  • S.p. Singh पुनीत यह अल्हड बालिका किसी के बस की नहीं है वो सिर्फ अपने मन की है।
  • Rajan Varma सर मुझे तो इस बात पर भी शक है कि ये अल्हड़ है या सनी लिअोन??
  • S.p. Singh यह तो नज़र नज़र की बात है, राजन जी।
  • Rajan Varma ये मेरी नज़र का धोखा है,
    या फ़िर तेरी भोली मुस्कान;
    देखने में अल्हड़ लगती हो,
    अदाअों से सनी लिअोन;
  • Bhawesh Asthana सनी लियोन ने प्रधान मंत्री से भारत में बिज़नस करने के लिए N R I को मदद करने की अपील की है I वैसे ये सही है कि यह तो नज़र नज़र की बात है
  • Puneet Chowdhary Kavya Naresh aap door rahein is balika se bahut natkhat prateet hoti hai
  • Ram Saran Singh वो किसी के वंश में हो या न हो लेकिन महोदय आपकी क़लम ने उसे वंश में कर ही लिया । यही तो रचनाकार की तारीफ़ है । धन्यवाद ।
  • Narendera Pal Singh Lot of good comments so no comments except nice choice.
  • Rajan Varma Narendera Pal Singh ग़लत बात है- कुछ कहने से बचना ही था तो उम्दा चायस को क्यों सराहा? मैं क्या समझता नहीं?
  • Anil K Garg Sir, I am in a fix whether your lines are more charming or the girl in photo..   . Sir, Aaisi photo khan se dhoond kar late ho Aap ?
  • Rajan Varma गर्ग साहब इसके लिये पूरी शागिर्दी करनी पड़ती है- ऐसे ही नहीं ये राज़ की बातें आम किया करते भाई साॅ!!!!
  • Baba Deen bahut sundar
  • S.p. Singh Anil: To be honest I planed to do this poem on pic below but at the last moment I failed to locate the pic in stores so hv to settle for this one. But I feel happy now as it has made my so many friends happier. God bless them with their so well found urge for Sunny.
  • Rajan Varma भाई साॅ- ये गलत आरोप है हम पर; ग़लती आपकी थी- इस पिक पर पंक्तियां फ़िट बैठती थी; अब आप पिक लगायेंगे सनी दी की- अौर रचना लिखेंगे अल्हड़ किशोरी पर अौर फ़िर ये भी उम्मीद करेंगे हमसे कि हम इस शराररती अदा को नज़र अंदाज़ करे दें- सर ये तो ज़ुल्म ही न आपके कद्रदानों पर!!!
  • Harihar Singh अति सुन्दर
  • S.p. Singh मैनें तो पहले ही अर्ज किया कि अगर मेरी गलती से मेरे मित्र पल दो पल के लिए ही सही हसीन दुनियां में थोड़ा खुश हो लेते हैं तो यह गलती भी एक हसीन गलती ही कहलाएगी। आप n' joy करिऐ। यह सब चलता रहता है।
  • S.p. Singh राधे राधे हरिहर भाई जी।
  • Javed Usmani बहुत ख़ूबसूरत
  • S.p. Singh शुक्रिया जावेद भाई।
  • Dinesh Singh -बहुत ही सुंदर

No comments:

Post a Comment