Friday, January 30, 2015

कलुआ जाटव का आंगन खाली है एक पेड नीम का हो इच्छा भारी है।

कलम से____
एक नीम अपने आगंन हो, होती है इच्छा सबकी,
कुछ की पूरी होती, रह जाती है कुछ की आधीअधूरी।
कलुआ जाटव का आंगन खाली है
एक पेड नीम का हो इच्छा भारी है।
विरवा होगा तो चिडियां भी आएंगीं,
जीवन की आशाएँ पूरी हो जाएंगी।
खाट बिछा सोने में लगता अच्छा है,
नीदं आए गहरी और मजा खूब आता है।
उधार किस किस का कब कब देना है,
चिंता इसका बिल्कुल नहीं सताती है।
नीम का एक विरवा जो मैं लगाऊँगा,
फल उसका पीढ़ी दर पीढ़ी पाऊँगा।
©सुरेंद्रपालसिंह 2015
http://spsinghamaur.blogspot.in/
— with Puneet Chowdhary.
Like ·  · 
  • Ram Saran Singh पर्यावरण को स्वच्छ रखने वाला पेड़ । गर्मी में इसकी छाया में दोपहर को विश्राम किया करते थे हम सब । शाम को इसके नीचे बैठना तो और भी सुहावना हुआ करता था । धन्यवाद ।
    19 hrs · Unlike · 3
  • Rajan Varma नीम से दोस्ती अच्छी लगती है,
    पर नीम-सा किरदार कोई नहीं चाहता;
    कौन मुँह का स्वाद कड़वा करे,
    ...See More
    19 hrs · Unlike · 1
  • Puneet Chowdhary Shreshta and meaning ful
    19 hrs · Unlike · 1
  • Ajay Kr Misra Paryavarn ke liye bhi vrichha lagana uttam hai, aur neem to bahut hi labhdayak hai.
    Ati sunder abhivaykti.
    9 hrs · Unlike · 1

No comments:

Post a Comment