Sunday, January 25, 2015

चलो चलें मसूरी वहाँ इतंजार कोई करता होगा

कलम से_____
एक दोस्त का
फोन सुबह सुबह आया
कहने लगा
गणतंत्र दिवस पर
दिल्ली में
कर्फ्यू होगा
ओबामा जो आ रहे हैं
अपने यहाँ
चलो चलें
मसूरी
वहाँ
इतंजार कोई
करता होगा
सूरज
आसमां से
झाँकता होगा
राह में
बर्फ बिछा
वहाँ कोई
इतंज़ार में
आँखें बिछाये
बैठा होगा.....
©सुरेंद्रपालसिंह 2015
http://spsinghamaur.blogspot.in/
— with Puneet Chowdhary.
Like ·  · 

No comments:

Post a Comment