कलम से____
हरा भरा पेड़ था
बरगद का
जो अब सूख गया
सबसे ऊँची टहनी पर
अभी भी
एक गिद्ध राज
कभी कभी
उसके भाई बंधु
और भी
आ जाते हैं
वहाँ विश्राम करने को
सूखे से बरगद
का साथ निभाने को
बरगद का
जो अब सूख गया
सबसे ऊँची टहनी पर
अभी भी
एक गिद्ध राज
कभी कभी
उसके भाई बंधु
और भी
आ जाते हैं
वहाँ विश्राम करने को
सूखे से बरगद
का साथ निभाने को
वैसे भी बरगद
को....
कहते हैं बहुत लंबे समय
तक रहना है
अकेले ही।
को....
कहते हैं बहुत लंबे समय
तक रहना है
अकेले ही।
©सुरेंद्रपालसिंह 2015
http://spsinghamaur.blogspot.in/
http://spsinghamaur.blogspot.in/
No comments:
Post a Comment