कलम से____
ख्वाब दिखाते हैं हम इसलिए नेता हैं,
आँसूं आँखों में जो ला सकते हैं इसलिए वो अभिनेता हैं !!!
आँसूं आँखों में जो ला सकते हैं इसलिए वो अभिनेता हैं !!!
जनता की बातें पहले हम सुनते हैं,
भलाई के प्रोग्राम बनाते हैं बात और वादा कर भूल जाते हैं !!!
भलाई के प्रोग्राम बनाते हैं बात और वादा कर भूल जाते हैं !!!
हमारी भी मज़बूरी भी समझो यारो,
किस किसको हम क्या दे पाते हैं काम कुछ अपने आप हो जाते हैं !!!
किस किसको हम क्या दे पाते हैं काम कुछ अपने आप हो जाते हैं !!!
राजनीति के लिए यह बहुत है ज़रूरी,
झूट बोलना और छलना बन गई है हमारी भी बहुत बड़ी मज़बूरी !!!
झूट बोलना और छलना बन गई है हमारी भी बहुत बड़ी मज़बूरी !!!
जितना बड़ा नेता हमारा होगा,
झूट बड़ा उसे बोलना ही होगा यह न करेगा सफल नेता वह नहीं बनेगा !!!
झूट बड़ा उसे बोलना ही होगा यह न करेगा सफल नेता वह नहीं बनेगा !!!
ख्वाब पूरे हों काम तो हम करते हैं,
यह बात अलग है कुछ जेबों की भरने का भी प्रयास कर लेते हैं !!!
यह बात अलग है कुछ जेबों की भरने का भी प्रयास कर लेते हैं !!!
©सुरेंद्रपालसिंह 2015
http://spsinghamaur.blogspot.in/
http://spsinghamaur.blogspot.in/
No comments:
Post a Comment