कलम से______
कितनी सरदी
है पड़ रही
माँ,
थोड़ा और सो लेने दो
न
अभी नहीं
आज रहने दो
कल
चली जाऊँगी
एक दिन
और सही
छुट्टी मना लेने दो
बस आज....
है पड़ रही
माँ,
थोड़ा और सो लेने दो
न
अभी नहीं
आज रहने दो
कल
चली जाऊँगी
एक दिन
और सही
छुट्टी मना लेने दो
बस आज....
चल उठा बेटा
सकूल जाना है
प्रिसिंपल मैम का सर्कुलर
आ गया है
सकूल तो जाना है
उठ....
सकूल जाना है
प्रिसिंपल मैम का सर्कुलर
आ गया है
सकूल तो जाना है
उठ....
आज जाकर
पूछूँगी मैम इतने सबेरे
आप कैसे उठ जाते हो
छोटे छोटे बच्चों पर
तरस क्यों नहीं आता
निदिया रानी से भी है
मेरा सवाल
उठा दिया करो
सुबह सुबह......
पूछूँगी मैम इतने सबेरे
आप कैसे उठ जाते हो
छोटे छोटे बच्चों पर
तरस क्यों नहीं आता
निदिया रानी से भी है
मेरा सवाल
उठा दिया करो
सुबह सुबह......
चलो चलें सकूल...
©सुरेंद्रपालसिंह 2015
http://spsinghamaur.blogspot.in/
http://spsinghamaur.blogspot.in/
No comments:
Post a Comment