कलम से____
चली तेज हवा तो दीपक बुझ ही जाएगा,
बुझते हुए भी तुझे आबाद होने की दुआ दे जाएगा।
बुझते हुए भी तुझे आबाद होने की दुआ दे जाएगा।
परिन्दा थक गया भले ही हो,
सफर आसमां से जमीन तक का पूरा कर ही चैन पाएगा।
सफर आसमां से जमीन तक का पूरा कर ही चैन पाएगा।
शाख से गिरने के पहले,
फूल अपनी खुशबू से, बाग महका ही जाएगा।
फूल अपनी खुशबू से, बाग महका ही जाएगा।
चली चलो की बिरिया है,
यादें जो हैं अमानत तेरी, तेरे ही पास छोड जाएगा।
यादें जो हैं अमानत तेरी, तेरे ही पास छोड जाएगा।
©सुरेंद्रपालसिंह 2015
http://spsinghamaur.blogspot.in/
http://spsinghamaur.blogspot.in/
No comments:
Post a Comment