कलम से____
ढूंढती फिरती हूँ तुम्हें मैं हर उस जगह
कदमों के निशान जहाँ तुम हो छोड़ गए ।
कदमों के निशान जहाँ तुम हो छोड़ गए ।
रास आती नहीं है अब यह जिन्दगी
मुश्किलें हैं बहुत कैसे करूँ मैं बंदगी ।
मुश्किलें हैं बहुत कैसे करूँ मैं बंदगी ।
आवाज दो बुला लो मुझे हो तुम जहां
पल एक न लूँगी आ जाऊँगी मैं वहाँ ।
पल एक न लूँगी आ जाऊँगी मैं वहाँ ।
मुझे बुला कर तुम न जाने कहाँ खो गए
इस जहाँ में हमको तन्हा क्यों कर गए ।
इस जहाँ में हमको तन्हा क्यों कर गए ।
मिलोगे सुनाएंगे हाले दिल अपना हम
अब न छोडेंगे सनम खाई है ये कसम ।
अब न छोडेंगे सनम खाई है ये कसम ।
©सुरेंद्रपालसिंह 2015
http://spsinghamaur.blogspot.in/
http://spsinghamaur.blogspot.in/
No comments:
Post a Comment