Thursday, January 15, 2015

France is trying to comes to terms

France is trying to comes to terms after recent terror strikes in Paris. French President is bold and has come out that he is fighting a war against Islamic terror. I don't know many Indians and specially who appear to have faith in secularism may not find comfort in these commitments. But worldwide there have been sporadic terror strikes and in every incident it is established that people involved were connected to a particular religion.
I believe that everyone can not be wro...
See More
Like ·  · 
  • Ram Saran Singh Sir. It is religious heads who are beguiling the minds of these young people. I feel, the history of religion is full of blood bath. As you told education may help them to understand the reality. K Marx has told long back that " Religion is opium of masses ". It is like intoxicant which makes and keep raw mind in slumber. Thanks.
  • Brahmdeo Prasad Gupta only option keep a watch to avoid such incidence.
  • Rajan Varma सर बात ऐसी है कि जब-जब पूर्ण महात्माँ आये- किसी भी कौम में आये हों- हिंदुअों, मुसलमानों या फ़िर सिक्खों में आये हों- उन्होंने तो शुद्ध आध्यात्म पर रिसर्च कर उस परम-पिता परमात्माँ से मिलने का मार्ग ढूँढा, उस पर अमल किया अौर अपने सेवकों को भी उस पर चलने का सबक पढ़ाया; पर उनके जाने के बाद- क्योंकि उन्हे अपने सेवकों में कोई भी ऐसा योग्य शिष्य नहीं मिला जिसने उन की शिक्षा पर चलते हुये उस परमात्माँ के दर्शन किये हों- तो वे किसी को भी अपने बाद उत्तराधिकारी के तौर पर गद्दीनशीं न कर पाये; 
    नतीजा ये हुआ कि कुछ स्वार्थी अौर शक्तिशाली सेवकों ने ट्रस्ट बना कर उनकी Legacy हड़प ली; अब आध्यात्म में तो शून्य थे- सेवकों को कैसे बाँध कर शासन करते?? तो उन्होंने अपने गुरू की मूल शिक्षा पद्धति अौर वाक्यांशों में परिवर्तन कर (जो उन्हें सूट करते थे) के जारी कर दिया, जिससे सेवक उन पर कोई प्रश्न ही न कर सकें (जिनके जवाब उनके पास वैसे भी नहीं थे); यहाँ से शुरू हो गई धर्म की ठेकेदारी प्रथा- अौर स्वार्थ-हेतु दोहन!!!
    अगर हम इतिहास उठा कर देखें तो यही समझ आता है- कि जब तक किसी पूर्ण, कामिल महात्मां ने स्वयँ ये शरीर छोड्ने से पहले अपना उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया तब तक कोई controversy, infighting etc नहीं हुई- अन्यथा ट्रस्टीशिप, राजनीति अौर स्वार्थिक-दोहन inevitable था- अौर हुआ।
    अब इसका विकल्प तो यही है- कि जनता जागरुक हो, खुद को शिक्षित करे अौर इन ठेकेदारों के मकड़-जाल में फ़ँसने से बचे-
  • S.p. Singh हम लोग तो इतनी कोशिश कर सकते हैं कि मुद्दे पर बहस हो और खुले मन से हो। आप सभी ने अपने अपने विचार प्रकट किए, मुझे अच्छा लगा। अगर लोग सीख लेना चाहें लें अन्यथा समाज का और उन लोगों का दुर्भाग्य।
    धन्यवाद।
    23 hrs · Like · 2
  • Ram Saran Singh राजन वर्मा सर ने ठीक कहा । ये सारी क़वायद सत्ता हड़पने की है । पिस रही है आम जनता । दूर क्यों जाया जाए । अयोध्या में भी अखाड़ों को कब्जियाने के लिए अक्सर मार-काट मची रहती है । मिलाजुला कर हर धर्म का इतिहास ख़ूनी रहा है ।
    22 hrs · Like · 1
  • Gopal Krishna किसी भी धर्म का दो पक्छ होता है आध्यात्मिक तथा सामाजिक. सामाजिक पक्छ मे राजनैतिक पक्छ भी शामिल है. पैगम्बर या धार्मिक किताबों मे जो आध्यात्मिक पक्छ है वो तो अकाट्य सत्य और समय सीमा से परे होता है किन्तु जो सामाजिक पक्छ है वह उस स्थान और समय के अनुसार लिखा होता है जिस समय वह पैगम्बर जीवित होता है. इस्लाम मे जो सामाजिक और राजनैतिक व्यवस्था बताई गयी है वह पंद्रहवीं शताब्दी के अरब के अनुसार थी. किन्तु कट्टरपंथी वहाबी लोग उस व्यस्था को इक्कीसवीं सदी मे भी लागू करना चाहतें हैं और वह भी पूरे विश्व में. इस कट्टरपंथी सोच से सबसे ज्यादा नुकसान मुसलमानों को है और वही इसका वैचारिक स्तर पर सफल विरोध कर सकते हैं. अन्य समाज अपनी सुरक्छा व्यवस्था को सुदृढ़ बना कर और कड़े कानून बना कर और उन पर दृढ़ता से अमल कर इनकी कोशिशों को नाकाम कर सकते हैं.zero tolerance to intolerance is the only solution.
    21 hrs · Like · 2
  • Javed Usmani आपकी चिंता और राजन वर्मा जी और राम शरण सिंह जी का आंकलन सही है , मुद्दा गंभीर है ईमानदार चिंतन के कई बिंदु भी है , मोटे तौर प्रचलित अध्यात्मिक और भौतिक शिक्षा के परीक्षण और तदोपरांत परिवर्तन की जरुरत है , अन्यथा विकारो का उन्मूलन या उस पर अंकुश कठिन है ,
    21 hrs · Edited · Unlike · 3
  • S.p. Singh जावेद भाई विषय विचारणीय है। बहस हो अच्छा लगता है। सामाजिक चेतना आए लोगों में जागृति आए। हम लोग यही सृजन के काम कर सकते हैं। बाद बाकी तो political forces को ही करना होगा।
    20 hrs · Edited · Like · 1
  • Tahsin Usmani As this is a very sensitive multidirectional issue,the only thing which compells me to express myself is your simplified & innocent conclusion' I believe that every one cannot be wrong'.Dear u have not invited the other party to come forward with their 
    ideas.
    16 hrs · Edited · Unlike · 1
  • S.p. Singh I think invite is open one.
    16 hrs · Like · 1
  • Tahsin Usmani while I am dead agsinst the violent attack in paris which is totally self defeating and self destroying to muslims,I wish to reprduce pope's statement which is available in todays toi ( on line)"There is a limit to freedom of speech especially when it hurts the rligios sentiments of others.-----"First u hurt somebody's sentiments and if that fool is not mature enough to swallow the insult, start passing one sided sermons.The game is well thoght off and well planned.
    13 hrs · Edited · Unlike · 1
  • S.p. Singh You have a point which needs no discssions as it is well founded position from human angle.
    13 hrs · Like
  • Tahsin Usmani Excellent.I knew u r a real resonable logical and unbiased person.
    13 hrs · Unlike · 1
  • S.p. Singh Sir, I am more than glad to know your views. I have been on Facebook for more than a year now and giving you my very best. I hope that I will give you much more like able poetry in times to come. Politics is not my cup of tea but yes human values will remain always dear to me. Thanks
    13 hrs · Like
  • Tahsin Usmani Dear I am always ur admirer.And this is not today,I expressed it sometimes back also
    13 hrs · Unlike · 1
  • S.p. Singh Thank you so very much.
    3 hrs · Like

No comments:

Post a Comment