कलम से____
बहुत छोटा सा
मेरा सपनों का गावँ
एक राजा है
एक रानी रहती है मेरे गाँव !
बहुत छोटा सा........
हरे भरे पहाड हैं
नदियां धोती है पावँ
दूध से धुला सुफैद है एक महल
सपनों की बनी रहती है छाँव !!
बहुत छोटा सा......
मन्दिर है एक
एक मस्जिद है
है एक चर्च
गुरुद्वारा भी है
मिलजुल के रहते
होली दिवाली या हो ईद
मनाते सब साथ साथ
सपनों सा चाहे लगे
पर है सुदंर मेरा गाँव !!
बहुत छोटा सा..........
//surendrapal singh//
http://spsinghamaur.blogspot.in/ — with Puneet Chowdhary.
बहुत छोटा सा
मेरा सपनों का गावँ
एक राजा है
एक रानी रहती है मेरे गाँव !
बहुत छोटा सा........
हरे भरे पहाड हैं
नदियां धोती है पावँ
दूध से धुला सुफैद है एक महल
सपनों की बनी रहती है छाँव !!
बहुत छोटा सा......
मन्दिर है एक
एक मस्जिद है
है एक चर्च
गुरुद्वारा भी है
मिलजुल के रहते
होली दिवाली या हो ईद
मनाते सब साथ साथ
सपनों सा चाहे लगे
पर है सुदंर मेरा गाँव !!
बहुत छोटा सा..........
//surendrapal singh//
http://spsinghamaur.blogspot.in/ — with Puneet Chowdhary.
No comments:
Post a Comment