Sunday, September 21, 2014

पावं तले कुचले जाते जो शीष चढ़ने जग में आते

कलम से____

पावं तले कुचले जाते
जो शीष चढ़ने जग में आते
ऐसा क्यों होता है प्रभु
हमको भी आ बतला जाते।

कुछ दिन बाद दृश्य बदलेगा
आज जिसे हम दुतकार रहे
वो सिर चढ़ फिर बोलेगा
यह राज हमें तुम समझा जाते।

क्वार का दशहरा करीब है आया
शीष एक नहीं दस कटने का दिन आया
राम भक्त पूजा में तल्लीन हो रहेगें
हनुमान भक्त पुल बनाने लग जाएगें।

विजय दशमी का होगा इतंजार
जब प्रभु राम शीष उतार फेंकेंगे
रावण का होगा अंत जग महकेंगे
सीते संग अजोध्या राम मेरे लौटेगें।

//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//

http://spsinghamaur.blogspot.in/
 — with Puneet Chowdhary and Subhash Sharma.
Photo: कलम से____

पावं तले कुचले जाते
    जो शीष चढ़ने जग में आते
       ऐसा क्यों होता है प्रभु
          हमको भी आ बतला जाते।

कुछ दिन बाद दृश्य बदलेगा
     आज जिसे हम दुतकार रहे
         वो सिर चढ़ फिर बोलेगा
             यह राज हमें तुम समझा जाते।

क्वार का दशहरा करीब है आया
    शीष एक नहीं दस कटने का दिन आया
        राम भक्त पूजा में तल्लीन हो रहेगें
           हनुमान भक्त पुल बनाने लग जाएगें।

विजय दशमी का होगा इतंजार
    जब प्रभु राम शीष उतार फेंकेंगे 
        रावण का होगा अंत जग महकेंगे
           सीते संग अजोध्या राम मेरे लौटेगें।

//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//

http://spsinghamaur.blogspot.in/

No comments:

Post a Comment