कलम से____
भाजपा जब से केन्द्र में आई है
निक्कर वालों पर जवानी छाई है
गतिविधियां बढ़ अचानक गईं हैं
शाखाओं में भीड़ की बाढ़ आई है।
बरसात में मेढ़क मिल गाते हैं
टर्र-टर्र का राग मधुर सुनाते हैैं
कुछ भी कहो यारो कभी कभी
काम अच्छा कर यह दिखाते हैैं।
कश्मीर हो या हो जम्मू आपदा
जहां आती है यह वहाँ दिख जाते हैं
कांग्रेसी खाली गाल बजाते हैैं
दान देने लोग अब नहीं आते हैं।
मित्रों पावर का सारा यह खेल है
देश भक्ति की होढ़ में मची रेलमपेल है
खून चूस जनता का मोटी चमड़ी
इनकी की खूब हो गयी है ।
चेहरे पर नकाब लगाने की आदत इन्हें है
बेबकूफ बना जनता को सब आगे बढ़े हैं
शायरी के नाम भीड़ इकठ्ठी कर रहे हैं
केजरीवाल भी दुबारा कमर कस रहे हैं।
बाइ इलैक्शन के नतीजे सामने आ गए हैं
राजनीति देश की दुबारा से गरमा रही है
शीला सीना ठोकने की तैय्यारी में हैं
दूसरे कांग्रेसी उनकी टाँग खींच रहे हैं।
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
http://spsinghamaur.blogspot.in/ — with Puneet Chowdhary and Subhash Sharma.
भाजपा जब से केन्द्र में आई है
निक्कर वालों पर जवानी छाई है
गतिविधियां बढ़ अचानक गईं हैं
शाखाओं में भीड़ की बाढ़ आई है।
बरसात में मेढ़क मिल गाते हैं
टर्र-टर्र का राग मधुर सुनाते हैैं
कुछ भी कहो यारो कभी कभी
काम अच्छा कर यह दिखाते हैैं।
कश्मीर हो या हो जम्मू आपदा
जहां आती है यह वहाँ दिख जाते हैं
कांग्रेसी खाली गाल बजाते हैैं
दान देने लोग अब नहीं आते हैं।
मित्रों पावर का सारा यह खेल है
देश भक्ति की होढ़ में मची रेलमपेल है
खून चूस जनता का मोटी चमड़ी
इनकी की खूब हो गयी है ।
चेहरे पर नकाब लगाने की आदत इन्हें है
बेबकूफ बना जनता को सब आगे बढ़े हैं
शायरी के नाम भीड़ इकठ्ठी कर रहे हैं
केजरीवाल भी दुबारा कमर कस रहे हैं।
बाइ इलैक्शन के नतीजे सामने आ गए हैं
राजनीति देश की दुबारा से गरमा रही है
शीला सीना ठोकने की तैय्यारी में हैं
दूसरे कांग्रेसी उनकी टाँग खींच रहे हैं।
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
http://spsinghamaur.blogspot.in/ — with Puneet Chowdhary and Subhash Sharma.
No comments:
Post a Comment