कलम से____
मोती दूब पर बिखरे दिखे
मन की चाहत हुई सब आँचल में बटोर लूँ
किसी के पैरों की आहट सुनी
मैं थमा सा रह गया।
मौसम में ठहराव था जो खत्म हुआ
कुछ परिवर्तन हो गया
कानों मे आ कर कह गया
आज से में बदलने लगा
दूब की नोंक पर
हर रोज़ मिला करूँगी मैं,
ओस,
बस आ जाना सूरज के पहले
पूरब में आने की आहट से पहले।
(दिल्ली में खुशनुमा मौसम की सुगबुगाहट हो गयी है)
//सुरेन्द्रपालसिंह//
http://spsinghamaur.blogspot.in/ — with Puneet Chowdhary.
मोती दूब पर बिखरे दिखे
मन की चाहत हुई सब आँचल में बटोर लूँ
किसी के पैरों की आहट सुनी
मैं थमा सा रह गया।
मौसम में ठहराव था जो खत्म हुआ
कुछ परिवर्तन हो गया
कानों मे आ कर कह गया
आज से में बदलने लगा
दूब की नोंक पर
हर रोज़ मिला करूँगी मैं,
ओस,
बस आ जाना सूरज के पहले
पूरब में आने की आहट से पहले।
(दिल्ली में खुशनुमा मौसम की सुगबुगाहट हो गयी है)
//सुरेन्द्रपालसिंह//
http://spsinghamaur.blogspot.in/ — with Puneet Chowdhary.
No comments:
Post a Comment