Good morning dear friends.
सुप्रभात ।
09 24 2014
सुप्रभात ।
09 24 2014
यह देखा गया ह जो शारीरिक रूप से हृष्ट पुष्ट होता है वह अपने चित्त और स्वभाव से प्रसन्न रहते हैं और अपने कार्य स्थल पर भी सफलता हासिल करने में सक्षम होते हैं।
जो चित्त और स्वभाव से स्वस्थ नहीं हैं वह चिड़चिड़े और जीवन में गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पाते हैं।
इसलिये मित्रों अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और कुछ न कुछ फिजीकल एक्सरसाइज अवश्य करें।
कुछ नहीं तो सीढ़ी से आऐं और जाऐं। यह भी अपने आप में उत्तम एक्सरसाइज है।
जिनके पेट बाहर हैं। वह बीमार हैैं, यह मान कर चलो। जो बाहर आ गया है। उसे अंदर कर लो, अन्यथा जीवन मुश्किल में आने वाला है।
दुनियां भर के सफलतम लोगों को ध्यान से देखो सब पतले दुबले मिलेगें।
आप सफल होना चाहते हैं तो कृपया अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।
धन्यवाद एवं एक प्रोडक्टिव दिन के लिए मेरी शुभकामनाएँ।
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
No comments:
Post a Comment