Monday, September 29, 2014

आज एस एन गुप्ता साहब से मुलाकात फेस टू फेस हुई। फेसबुक पर तो मिलते रहते थे।


बहुत अच्छा लगा।
SPSingh
 — with Subhash Sharma and SN Gupta.
LikeLike ·  · 
  • Parmod Sharma वाह..क्या बात है..!See Translation
  • Ajay S. Chauhan · Friends with SN Gupta and 3 others
    Lucky hain aap Singh Sahab maine apne Dehli prawas par socha tha Gupta sir se mulakat ho javegi aur unke darshan kar sakunga par ho nahin paya abki baar jaruur milunga.
    See Translation
  • SN Gupta धन्यवाद ,एस पी सिंह साहब मिलकर लगा ही नहीं कि पहली बार मिल रहे हैं बातों का खजाना खाली ही नहीं हो रहा था,समय था कि फिसलता ही जा रहा था
  • S.p. Singh धन्यवाद SN Sir.
  • Jeetendra Joshi · Friends with SN Gupta
    ati sundar
    See Translation
  • SN Gupta Ajay S. Chauhan ji मिलना तो मैं भी चाहता हूँ ,मुझे अफ़सोस रहेगा कि जब आप आए थे मैं आपसे चाहकर भी मिल नहीं पाया क्योंकि उसदिन मेरे पुत्र विपुल की सर्जरी हो रही थी,फिर अवश्य मिलेंगे खूब मिलेंगे 
  • SN Gupta Ajay S. Chauhan जी-
    स्वार्थ ना कोई इसमें स्नेह का दरिया है 
    यह फेस बुक का नहीं है रूह का रिश्ता है 

    कहने को बहुत दूर है नज़रों से भी है दूर 
    गुमनाम सा तो है पर मासूम ये रिश्ता है 
    हैं दूर क्या हुआ हर सुख दुख में साथ हैं 
    उँगलियों ने संवारा नाजुक सा ये रिश्ता है
  • Ram Saran Singh आदरणीय सिंह सर । मैं मन की बात कहूँ तो असलियत यह है कि आप जैसे सहृदय व्यक्तियों से मुलाक़ात तो नहीं हुई है पर अंतर्मन में लगाव हो गया है । जब रचनाएँ मिलती हैं तो अंगुलियाँ अपने आप टाइप करने लग जाती है । ईश्वर आपको और सब मित्रों को स्वस्थ बनाए रखें ताकि...See More
  • S.p. Singh बहुत बहुत धन्यवाद सिहं साहब। देखिए अगर बंगलूरु आना हुआ तो आपसे भेंट अवश्य होगी।रमा को भी उत्सुकता बनी रहती है आपकी टिप्पणियों की जो सटीक तथा प्रेरक होतीं हैं।
  • Gajinder Rawat · Friends with SN Gupta
    gupta ji great

No comments:

Post a Comment