कलम से ____
बाज़ार में कीमत कल से बढ़ जाएगी
किस्मत फूलों की बदल जाएगी ।
किस्मत फूलों की बदल जाएगी ।
कल से पूजा के स्थल पर भीड़
का रेलमपेला खूब बढ़ जाएगा ।
का रेलमपेला खूब बढ़ जाएगा ।
पूजा करने वालों का तांता लगा रहेगा
जै माता दी तो कोई सियाराम कहेगा ।
जै माता दी तो कोई सियाराम कहेगा ।
साल भर जिनको याद न आएगें
भगवान आज उनके सपने में आएगें ।
भगवान आज उनके सपने में आएगें ।
झूठ फरेब का अब जोर रहेगा
मंदिर में पुजारी ऐंठ में रहेगा।
मंदिर में पुजारी ऐंठ में रहेगा।
किस पर प्रसन्न हों किस पर नहीं
उलझन में बड़ी भगवान रहेगा ।
उलझन में बड़ी भगवान रहेगा ।
दिखावे की दुकान तब तक चलेगी
जब तलक तू खुद मना न करेगा।
जब तलक तू खुद मना न करेगा।
ढूंढते हो जिसको तुम गली गली
रहता है वो तुम्हारे बीच ही सही।
रहता है वो तुम्हारे बीच ही सही।
बंद करो यह बेमतलब का दिखावा
बेकार ही मंदिर में चढ़ाते हो चढ़ावा।
बेकार ही मंदिर में चढ़ाते हो चढ़ावा।
बंद आखँ कर के नाम उसका लोगे
होगा सामने जिसे प्रभु तुम कहोगे।
होगा सामने जिसे प्रभु तुम कहोगे।
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
For next ten days it's going to be fun time for Indians. Nice poem.
ReplyDelete