Tuesday, September 9, 2014

कुछ कर्ज रहने भी दे अगले जन्म के लिए।

कलम से____

कुछ कर्ज रहने भी दे अगले जन्म के लिए।

लेकर आए हो तुम मुछे इस जहान में
अहसान बहुत किया नाम जो अपना दिया है
दे जाऊँगा सब कुछ जो तूने मुझे दिया है
कुछ कर्ज रहने भी दे अगले जन्म के लिए।

मैंने जानता न था प्यार होता ही क्या है
तुमसे मिल के जाना दिल धडकता क्यों है
लेकर न जाऊँगा जो मुझे तूने दिया है
कुछ कर्ज रहने भी दे अगले जन्म के लिए।

मेरे घर में खुशियों की बारात आई है
तू जबसे आया है बहार ही बहार छाई है
देकर जाऊँगा मुझे थोडा बहुत जो मिला है
कुछ कर्ज रहने भी दे अगले जन्म के लिए।

जाने का दिन जब मेरा करीब बहुत आएगा
सीने से लगा के तेरे सारे गम मैं मागँ लूगां
सलामत रखे खुदा से बस यही दुआ कँरूगा
कुछ कर्ज रहने भी दे अगले जन्म के लिए।

//surendrapal singh//

http://spsinghamaur.blogspot.in/
 — with Puneet Chowdhary.
Photo: कलम से____

कुछ कर्ज रहने भी दे अगले जन्म के लिए।

लेकर आए हो तुम मुछे इस जहान में
अहसान बहुत किया नाम जो अपना दिया है
दे जाऊँगा सब कुछ जो तूने मुझे दिया है
कुछ कर्ज रहने भी दे अगले जन्म के लिए।

मैंने जानता न था प्यार होता ही क्या है
तुमसे मिल के जाना दिल धडकता क्यों है
लेकर न जाऊँगा जो मुझे तूने दिया है
कुछ कर्ज रहने भी दे अगले जन्म के लिए।

मेरे घर में खुशियों की बारात आई है
तू जबसे आया है बहार ही बहार छाई है
देकर जाऊँगा मुझे थोडा बहुत जो मिला है 
कुछ कर्ज रहने भी दे अगले जन्म के लिए।

जाने का दिन जब मेरा करीब बहुत आएगा
सीने से लगा के तेरे सारे गम मैं मागँ लूगां
सलामत रखे खुदा से बस यही दुआ कँरूगा
कुछ कर्ज रहने भी दे अगले जन्म के लिए।

//surendrapal singh//

http://spsinghamaur.blogspot.in/
  • Rajan Varma दिल को धड़कना सिखाया है तूने- ये कर्ज़ रहा मुझ पर अगले जन्म के लिये; बन कर धड़कूँगा तेरे दिल में अगले जन्म- तब जा कर उतरेगा ये कर्ज़ अगले जन्म में; राधे राधे
  • Harihar Singh बहतरीन रचना।बेहद उम्दाSee Translation
  • Ram Saran Singh विलगाव पीड़ादायक है । इसीलिए क़र्ज़ चुकाने की ललक बरक़रार है । इन्हीं यादों के सहारे जीवन कट जाए । बढ़िया लगी कामना । धन्यवाद ।
  • S.p. Singh किसी न किसी रूप में कुछ न कुछ उधार रह ही जाता है इस जन्म में जो अगले जन्म में चुक जाय तो बड़ी बात है।
  • S.p. Singh उपरोक्त सभी बन्धुवरों का हार्दिक धन्यवाद।
  • Puneet Chowdhary As usual great lines supported with very suitable background pics
    23 hours ago · Unlike · 2
  • Ajay Kumar Misra कुछ कर्ज जिन्दगी के बाद भी रह ही जाते हैं, जैसे माता-पिता, शिक्षक और गुरूजनोँ का। आपकी इस प्रस्तुति का भाव सुन्दर व सराहनीय है। सर,
    "जय श्री कृष्णा"
    See Translation
    19 hours ago · Unlike · 1
  • S.p. Singh धन्यवाद अजय ।
  • Ajay Kumar Misra आपका कर्ज भी जिन्दगी भर हम चुका नहीं पायेगें। बहुत कुछ हमने सीखा है, आपसे।
    "हर हर महादेव"
    See Translation
    18 hours ago · Unlike · 1

No comments:

Post a Comment