Good morning friends.
सुप्रभात मित्रों।
09 08 2014
आजकल ऊपर वाला
नाराज चल रहा है
इसीलिये कहीं आधीं और तूफान है
चाहे जम्मू हो या कश्मीर
निगाह डालो चाहे जहाँ
इन्सान हर जगह परेशान है।
कुछ गड़बड़ तो की है
मिल रही सजा उसी की है
इन्सान को इन्सान तो मार ही रहा है
अब तो अल्लाह भी बना नादान है।
अपने अपने लालच में सब हैं पड़े
कोई यहाँ खड़े कोई वहाँ खड़े
हर जगह बसूली का चल रहा व्यापार है।
मित्रों यह दुनियां है ऐसे ही चली है और शायद ऐसे ही चलेगी। आज सोमवार है हम सब भी चलें अपने काम से लगें।
शुभ दिन रहे इसी मंगल कामना के साथ ।
//surendrapalsingh//
http://spsinghamaur.blogspot.in/ — with Puneet Chowdhary.
सुप्रभात मित्रों।
09 08 2014
आजकल ऊपर वाला
नाराज चल रहा है
इसीलिये कहीं आधीं और तूफान है
चाहे जम्मू हो या कश्मीर
निगाह डालो चाहे जहाँ
इन्सान हर जगह परेशान है।
कुछ गड़बड़ तो की है
मिल रही सजा उसी की है
इन्सान को इन्सान तो मार ही रहा है
अब तो अल्लाह भी बना नादान है।
अपने अपने लालच में सब हैं पड़े
कोई यहाँ खड़े कोई वहाँ खड़े
हर जगह बसूली का चल रहा व्यापार है।
मित्रों यह दुनियां है ऐसे ही चली है और शायद ऐसे ही चलेगी। आज सोमवार है हम सब भी चलें अपने काम से लगें।
शुभ दिन रहे इसी मंगल कामना के साथ ।
//surendrapalsingh//
http://spsinghamaur.blogspot.in/ — with Puneet Chowdhary.
No comments:
Post a Comment