कलम से____
उठ भी जा
चल चलें
काम बहुत करने हैं
दूर तलक चलना है
सूरज
के पीछे पीछे
ही तो बस
चलना है।
चल चलें
काम बहुत करने हैं
दूर तलक चलना है
सूरज
के पीछे पीछे
ही तो बस
चलना है।
हमसे
पहले भी
और लोगां
हैं निकले
उनसे भी आगे
चलना है।
पहले भी
और लोगां
हैं निकले
उनसे भी आगे
चलना है।
उठ भी जा
चल चलें...........
चल चलें...........
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
No comments:
Post a Comment