Tuesday, October 7, 2014

हिन्दुस्तान की एक मात्र मागं

कलम से____


हिन्दुस्तान की एक मात्र मागं
हो दो बच्चों का कानून
अब उल्लू मत बनाओ
बहुत बन चुके अब न बनेगें
बच्चे दो से अधिक पैदा न करें।
मोदी तुम कुछ न करो
यह काम तुम करो
देश का भला करो
125 करोड का फिगर
अमरीका जापान दुनियां में
सबसे बड़ा मार्केट है
यह बता कर उल्लू न बनाओ
यह आबादी यह धरा
और वरदाश्त न कर सकेगी
कवि सम्राट नीरज की
बात अब तुम सुनो।
//सुरेन्द्रपालसिंह//
— with Subhash Sharma and Puneet Chowdhary.

No comments:

Post a Comment