कलम से____
जिन्दगी वह नहीं
जो दूसरे की मदद न करे
जिन्दगी जीने का मज़ा ही
जब है कि तकलीफ में
आसपास कोई न रहे।
जो दूसरे की मदद न करे
जिन्दगी जीने का मज़ा ही
जब है कि तकलीफ में
आसपास कोई न रहे।
पूजा पत्थर के देवता
की तो सब करते हैं
बिरले ही लीक से
हट कर चलने की बात करते हैं।
की तो सब करते हैं
बिरले ही लीक से
हट कर चलने की बात करते हैं।
मुश्किल होता है
राह नई बनाना
भला इन्सान ही
नई राह की तलाश करता है।
राह नई बनाना
भला इन्सान ही
नई राह की तलाश करता है।
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
No comments:
Post a Comment