कलम से____
(शरद पूर्णिमा के अवसर पर)
यामिनी चादँ से कह दो
आज वो जाएं न कहीं
आ रहे हैं पिया बस
यहीं रहें वो
यामिनी चादँ से कह दो
आज वो जाएं न कहीं।
आज वो जाएं न कहीं
आ रहे हैं पिया बस
यहीं रहें वो
यामिनी चादँ से कह दो
आज वो जाएं न कहीं।
आस है मेरी लगी
आना है उनको यहीं
जायें न फिर कहीं
यामिनी चादँ से कह दो
आज वो जाएं न कहीं।
आना है उनको यहीं
जायें न फिर कहीं
यामिनी चादँ से कह दो
आज वो जाएं न कहीं।
वो किसी और को
साथ लाएं अपने नहीं
आएं अकेले ही सही
यामिनी चादँ से कह दो
आज वो जाएं न कहीं।
साथ लाएं अपने नहीं
आएं अकेले ही सही
यामिनी चादँ से कह दो
आज वो जाएं न कहीं।
मिलन की हमारी यह रात है
बात कुछ और होगी नहीं
मैं और वो
आज रात गुजारेंगे यहीं
यामिनी चादँ से कह दो
आज वो जाएं न कहीं।
बात कुछ और होगी नहीं
मैं और वो
आज रात गुजारेंगे यहीं
यामिनी चादँ से कह दो
आज वो जाएं न कहीं।
यामिनी चादँ से कह दो
आज वो जाएं न कहीं.........
आज वो जाएं न कहीं.........
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
साधारण तरीके से असाधारण बात।
ReplyDelete