कलम से____
खेल खेल में
जिन्दगी यूँ ही
कटती रहती है
कभी हार कभी जीत
होती रहती है।
जिन्दगी यूँ ही
कटती रहती है
कभी हार कभी जीत
होती रहती है।
वक्त वक्त की बात
होती है,
जीत होती है
तो दुनियाँ हसीन लगती है
दुश्मन भी साथ हो लेते हैं
वक्त है खराब, तो दोस्त भी साथ छोड़ देते हैं।
होती है,
जीत होती है
तो दुनियाँ हसीन लगती है
दुश्मन भी साथ हो लेते हैं
वक्त है खराब, तो दोस्त भी साथ छोड़ देते हैं।
मज़ा आता है, जब हार मिलती है
इन्सान की असली पहचान तब होती है
लडाई लड़ने का अदांज बदल जाता है
बात जब किस्मत से लड़ने की होती है।
इन्सान की असली पहचान तब होती है
लडाई लड़ने का अदांज बदल जाता है
बात जब किस्मत से लड़ने की होती है।
कहने की बात होती है
किस्मत से लड़ने में
मजा आ रहा है दोस्तों
ये मुझे जीतने नहीं दे रही,
और हार मैं मान नहीं रहा ।।
मजा आ रहा है दोस्तों
ये मुझे जीतने नहीं दे रही,
और हार मैं मान नहीं रहा ।।
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
No comments:
Post a Comment