कलम से ____
कल रात
धूम धड़ाका होता रहा
लोगां खुशियाँ मनाते रहे
हम आकाश में
कभी इधर तो कभी उधर
भटकते रहे
नींद पलकों में अलसाई रही
हम, घर अपना तलाशते रहे
भोर होने को थी
तब जाकर कहीं
जगह मिली
बैठ कर
हम जहाँ से
जग का मुजरा देखते रहे !!
धूम धड़ाका होता रहा
लोगां खुशियाँ मनाते रहे
हम आकाश में
कभी इधर तो कभी उधर
भटकते रहे
नींद पलकों में अलसाई रही
हम, घर अपना तलाशते रहे
भोर होने को थी
तब जाकर कहीं
जगह मिली
बैठ कर
हम जहाँ से
जग का मुजरा देखते रहे !!
( Heavy pollution all around and not going for morning walk. After effects of our great festivity.)
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
No comments:
Post a Comment