कलम से____
मन किया
सुबह होने के पहले ही
मील कुछ तय कर लूँ
मंजिल है दूर
थकने के पहले
कुछ कदम और मैं चल लूँ।
सुबह होने के पहले ही
मील कुछ तय कर लूँ
मंजिल है दूर
थकने के पहले
कुछ कदम और मैं चल लूँ।
पेड़ मिलेगा कोई न कोई
नीचे बैठ थोड़ा सुस्ताऊँगा
हिम्मत जुटा फिर
मैं राह पर आ जाऊँगा।
नीचे बैठ थोड़ा सुस्ताऊँगा
हिम्मत जुटा फिर
मैं राह पर आ जाऊँगा।
धीरे धीरे हे सही
चलूँगा तो भी पहुंच जाऊँगा
राह में कोई मिलेगा
साथ में उसका पाऊँगा
मंजिल दूर हो जितनी
सूरज डूबने के पहले
पहुँच ही जाऊँगा।
चलूँगा तो भी पहुंच जाऊँगा
राह में कोई मिलेगा
साथ में उसका पाऊँगा
मंजिल दूर हो जितनी
सूरज डूबने के पहले
पहुँच ही जाऊँगा।
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
No comments:
Post a Comment