Thursday, October 2, 2014

बापू तुम्हें आज याद सारे जग में किया जाएगा

कलम से____
बापू तुम्हें आज याद
सारे जग में किया जाएगा
तुमने जो किया
उसे दुहराया जाएगा
कोई मानेगा
खोट कोई निकालेगा
मूल रूप में
कोई तुमको न जानेगा।
छोटी छोटी बातों
से जीवन
चलता है
बडी बडी बातों
के सामने छोटों
को कौन सुनता है।
श्रद्धा, नम्रता और योग्यता
मिल जायें
तो
सम्मान मिलता है।
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
— with Subhash Sharma.
LikeLike ·  · 

No comments:

Post a Comment