Friday, October 10, 2014

तलाश जारी है जाना कहाँ है, जाना नहीं है

कलम से____


तलाश जारी है
जाना कहाँ है, जाना नहीं है
चलते जाना है
चलने का इरादा किया है
मंजिल भी मिल जाएगी
जाना जहां है
बस याद इतना रहे
किया है जो वादा
वो वादा निभाना
अभी बाकी है
करार टूटने न पाए
आस किसी की न टूटने पाए
वहाँ तलक तुझको चलते जाना है !!!
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
— with Puneet Chowdhary.
LikeLike ·  · 
  • Harihar Singh बहुत सुन्दरSee Translation
  • Surinder Gera very nice
  • Ramsevak Gupta Jana hay ,paydal hi akele hi jana hay.See Translation
  • S.p. Singh एकला चलो एकला चलो रे।
  • BN Pandey IT'S CALLED WINNERS VISION
  • Rajan Varma डर तो बहुत हैं- मँज़िल मिलेगी कि नहीं, चलते-चलते गिर तो नहीं पड़ेंगे, गिर कर संभल पायेंगे कि नहीं, हमारे साथी सरे-राह साथ तो न छोड़ जायेंगे- पर हम उनमें से नहीं जो 'डर' से डर कर चलना छोड़ दें- वादा किया है तो निभायेंगे ता-उम्र; इंशाल्लाह मँज़िल खुद-बा-खुद खिंची चली आयेगी;
    सुप्रभात् राधे राधे सिहं साहब- ऐसे ही हौंसला बढ़ाते रहिये बच्चों का ः)
  • Ram Saran Singh आपकी रचना पर केवल "बहुत अच्छा" कह कर आगे बढ़ जाना मैं अपने लिए उचित नहीं मानता । क्योंकि आपकी रचनाओं में चिंतन होता है । अगर मंज़िल मिल गई तो मज़ा क्या है । किसी ने कहा है, "तलाशो तलब में वो लज्जत मिली है कि मंज़िल पे पहुँचा तो मंज़िल बढ़ा दी" । तलते रहने से ही मुक़ाम हासिल होता है । बढ़िया महोदय । धन्यवाद ।
  • Rajan Varma आप सत्य कह रहे हैं Ram Saran Singh भाई जी- तलब ग़र भौतिक हो तो कदाचित् संतुष्टि नहीं मिलती उसे पा लेने में- जितनी पुनः तलाश करने में- उस शय की, जो पहले से one-plus हो; 
    तलब ग़र divine-ocean-of-bliss की हो तो शायद विश्राम का मन करे!
  • Ram Saran Singh माननीय वर्मा जी । सत्य कहा है आपने । भौतिक सुख तो अंतहीन है । एक पूरी हुई तो दूसरी तैयार ।
  • Anand H. Singh Bahut khoob, kya baat hai ,,lekhni ka ansh yu samajhta hu.,""Mil sake a'sani se uski khwaish kise hai ? ZID toh uski hai ,,jo mukaddar mai likha hi nahi".See Translation
  • Ajay Kumar Misra सभी प्रिय मित्रों के विचारों से अवगत हुआ। बहुत अच्छा लगा,
    मंजिलों पर गतिमान रहना ही जिन्दगी है।
    सुन्दर प्रस्तुति। राधे राधे....
    See Translation
  • Neeraj Saxena Very nice singh sahab
  • SN Gupta क्या बात है, वाह वाह
  • Bhawana Sinha bahut sundar
  • Baba Deen ati sundar, antim sans tak chalte rahna hai ,kyonki "rahna nahin desh birana hai."

No comments:

Post a Comment